Chitragupta Association Muzaffarpur 2023

Manoj Verma
3 Min Read
5/5 - (1 vote)

Chitragupta Association Muzaffarpur 2023, Chitragupta Association Muzaffarpur Member List, Chitragupta Association Muzaffarpur Election 2022

Chitragupta Association Muzaffarpur Election 2022

चित्रगुप्त एसोसिएशन की कार्यकारिणी के लिए 08 मई 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ । सभी उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी सिल मतपेटियों पर लगाकर उसे सुरक्षा में बज्रगृह में रखा गया।

कुछ प्रत्याशियों ने वहां पर रात्रि में रहकर भी सुरक्षा प्रदान की। 09 मई 2022 को मतगणना समाप्त नहीं हो सकी तो 10 मई 2022 को पुन: मतगणना प्रारंभ हुआ जो 11 मई 2022 की अहले सुबह चार बजे तक चला। उसके बाद विजेताओं की नाम की घोषणा कर दी गई।

उसके बाद विजेता और उप विजेता दोनों सदस्यों के बीच आपसी सौहार्द एवं स्नेह बना रहा। उसी दिन शाम को निर्वाची पदाधिकारी त्रिलोकी प्रसाद वर्मा द्वारा विजेता सदस्यों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर दिया गया। इससे दोनों पक्ष के सदस्य तो काफी उत्साहित थे। इसी बीच 60 उम्मीदवारों में से सात ने डीएम को पत्र देकर पुन: मतदान कराने की मांग कर दी। जबकि वे शुरू से अंत तक साथ में थे।

मौके पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजकुमार, प्रो. अजय कु0 श्रीवास्तव, विजय कुमार, चिरंजीव कुमार अनुजीव, राकेश चंद्र सम्राट, राजेश कुमार, रजनीश कु0 अंबष्टा, सतीश कुमार, कुमोद प्रसाद व अन्य सदस्य थे।

अन्य पढ़ेः-

Sachin Tendulkar Biography in Hindi
गूगल पे लोन कैसे ले 2021

Chitragupta Association Muzaffarpur Member List

महामंत्री

निर्वाची पदाधिकारी

जिलाध्यक्ष

अजय नारायण सिन्हा

त्रिलोकी प्रसाद वर्मा

राजकुमार, प्रो. अजय कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार, चिरंजीव कुमार अनुजीव, राकेश चंद्र सम्राट, राजेश कुमार, रजनीश कुमार अंबष्टा, सतीश कुमार, कुमोद प्रसाद

Chitragupta Association Muzaffarpur Voter List

क्र0सद
स्यता क्र0
आजीवन सदस्य का नामपिता/पति का नामपताउम्र
14कृष्ण कुमार वर्मास्व0 राम विलास प्रसाद वर्मा रसुलपुर जिलानी मुज0 71
27उदय नारायण सिन्हाडॉ0 पाण्डेय वशिष्ट नारायणचक्कर चौक, मुज074
38राज किशोर प्रसाद वर्मा स्व0 भूवनेश्वरी प्रसाद वर्मारसुलपुर जिलानी मुज0 81
413अमर कुमार सिन्हास्व0 चतुर्भुज नारायणस्पीकर रोड, नयाटोला, मुज071
514चितरंजन सिन्हा कनकस्व0 राधिका रमण सिन्हाकनक भवन, नयाटोला90

Share This Article
Follow:
मेरा नाम मनोज वर्मा है। मैं बिहार के छोटे से शहर मुजफ्फरपुर से हूँ। मैने अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ एम.सी.ए. किया है। इसके अलावे डिजाईनिंग, एकाउटिंग, कम्प्युटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का स्पेशल कोर्स कर रखा हूँ। साथ ही मुझे कम्प्युटर मेंटनेंस का 21 वर्ष का अनुभव है, कम्प्युटर की जटिल समस्याओं को सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका समाधान करने एवं महत्वपूर्ण जानकारियों को डिजिटल मिडिया द्वारा लोगों तक पहुँचाना चाहता हूँ, ऑनलाईन अर्निंग, बायोग्राफी, शेयर ट्रेडिंग, कम्प्युटर, मोटिवेशनल कहानी, शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाईन अर्निंग, फेमस लोगों की जीवनी के बारे में लोगो तक जानकारी पहुँचाने हेतु लिखता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *