HRMSHRMS Bihar User Id Not Active Error Solution Hindi 2022

HRMS Bihar User Id Not Active Error Solution Hindi 2022

Rate this post

HRMS Bihar User Id Not Active: Error Solution के लिए Admin के लॉगिन आई डी में लॉगिन करने के बाद यूजर के आई डी को सेलेक्ट करे, फिर नीचे Is Active के चेक बॉक्स को चेक करके Checker एवं Approver के आई डी से Approve करा लें।

इसके बाद लॉगिन करें, अब इसके बाद लॉगिन में समस्या नहीं होगी।

दोस्तो HRMS Bihar वेबसाईट में HRMS Bihar Pay Entitlement एवं HRMS Bihar Regular Pay Bill Generation के लिए User Id का Active होना अनिवार्य होता है।

HRMS Bihar User Id Not Active Reason

जब मेकर या चेकर जिनकी आई-डी के किसी भी डाटा में त्रुटि पाई जाने पर HRMS द्वारा उनके आई-डी को Deactivate कर दिया जाता है।

या, अगर यूजर किसी अन्य ऑफिस से पे ले रहे है एवं किसी दूसरे ऑफिस में मेकर है, तो ऐसी स्थिति में उनके आई-डी को As a Maker or Checker Admin के आई-डी से Create कराने के लिए उनकी आई-डी को De Activate कर दिया जा रहा है।

HRMS Bihar User Id Not Active Error Solution

hrms.bihar.gov.in वेबसाईट ब्राउजर में ओपन करें, इसके बाद HRMS Portal पर Approver के यूजर आई डी से HRMS Login करें।

इसके बाद User Management सेक्शन को ओपन करें। फिर उस Maker or Checker के नाम के सामने दिये गये Action बटन को क्लिक करें। फिर यूजर के डाटा को अपडेट करें। इससे उस यूजर का पूरा डाटा अपडेट के साथ Is Active पर चेक बाक्स सेलेक्ट हो जाने से यूजर आई-डी Active भी हो जाएगा।

hrms bihar user id not active
Fig-01

Office Admin > User Management > Action (User Name) > Is Active

अन्य पढ़ेः-  Salary Slip CFMS Bihar 2022 Download Check at e-nidhi.bihar.gov.in

Data Update Karte Samay Is Active Check Box Milega उसे Check कर दें,

फिर इसे Checker एवं Approver के Login Id से Approve करें.

अब Login करने से Login हो जाएगा Error नहीं Show होगा।

अगर अन्य ऑफिस में मेकर है एवं दूसरे ऑफिस से Salary ले रहे है तो जहाँ से वेतन ले रहे है वहाँ पर As A Maker , Checker User Create करने के बाद एवं User Id Active करा ले

Office Admin > User Management > Add New User

Conclusion

आशा करते है उपर दिये गये Process Follow करने से HRMS Bihar User Id Not Active समस्या का निराकरण हो गया होगा। अगर नहीं हुआ हो तो हमें कमेंट बॉक्स में मैसेज करें। जिससे कि हम आपके समस्या का निराकरण कर सके।

HRMS Login Kaise Kare

HRMS login करने के लिए HRMS Portal (hrms.bihar.gov.in) को Browser में Open करें। फिर Login करें।

Manoj Verma
Manoj Vermahttps://hindimejane.net
यह बिहार के छोटे से शहर से है. ये अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ एम.सी.ए. है, इन्होनें डिजाईनिंग, एकाउटिंग, कम्प्युटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का स्पेशल कोर्स किया हुआ. साथ ही इन्होनें कम्प्युटर मेंटनेंस का 21 वर्ष का अनुभव है, कम्प्युटर की समस्याओं को सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका समाधान करते है, इन्होने महत्वपूर्ण जानकारियों को इंटरनेंट के माध्यम से लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से ऑनलाईन अर्निंग, बायोग्राफी, शेयर ट्रेडिंग, आदि विषयों के बारे में लिखते है। लिखने की कला को इन्होने अपना प्रोफेशन बनाया ये ज्यादातर कम्प्युटर, मोटिवेशनल कहानी, शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाईन अर्निंग, फेमस लोगों की जीवनी के बारे में लिखते है. साहित्य में इनकी रुचि के कारण कहानी, कविता, दोहा को आसान भाषा में प्रस्तुत करते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

369FansLike
236FollowersFollow
109SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles