BiographySachin Tendulkar Biography in Hindi : सचिन तेंदुलकर की जीवन परिचय एवं...

Sachin Tendulkar Biography in Hindi : सचिन तेंदुलकर की जीवन परिचय एवं 10 अनसुने सच

5/5 - (1 vote)

नमस्ते दोस्तों, आज मै Sachin Tendulkar biography in hindi आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ |

क्रिकेट का पर्याय बने सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट की दुनिया से अलविदा कह चुके है,लेकिन उन्हें किकेट प्रेमियो के दिल से कोई निकाल नही सकता। सचिन के बारे में कुछ बताने के लिए कुछ bollers के expirance बताना ही काफी है

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न ने एक press conference में कहा कि –

मुझे रात में बुरे सपने आते हैं की सचिन मेरी बॉलो की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं।क्योंकि सचिन की तकनीक ही ऐसी है की वे गेंदों को पढ़ लेते है और मैदान में जिधर चाहते है उधर खेलते हैं।

अमेरिका के बराक ओबामा सचिन से काफी प्रभावित हैं । और वे सचिन के बारे में कहते हैं कि –

मैं क्रिकेट के बारे में कुछ नही जानते फिर भी सचिन को क्रिकेट खेलते हुए देखता हूँ।इसका reason यह है कि जब sachin बैटिंग करते है तो मेरे देश अमेरिका का production 5% क्यों गिर जाता है।

सचिन रमेश तेंदुलकर

जन्म            :-  24 अप्रैल 1973
माता             :-  रजनी तेंदुलकर
पिता :-  रमेश तेंदुलकर
पत्नी                 :- अंजलि तेंदुलकर
लम्बाई      :-  5 फीट 5 इंच
पुत्र – पुत्री   :-  अर्जुन , सारा
अवार्ड    :-  भारत रत्न, पद्म विभूषण,पद्म श्री,
      राजीव गांधी खेल पुरुस्कार ,अर्जुन पुरुस्कार 
रिकार्ड                :-  अनगिनत
किताब  :- playing it my way(आत्मकथा)
बल्लेबाजी की शैली   :- दाएं हाथ के बल्लेबाज :- दाएं हाथ के बल्लेबाज

Sachin Tendulkar Biography in Hindi

सचिन का ऐसे पड़ा नाम :

सचिन तेंदुलकर के पिता रमेश तेंदुल्कर संगीतकार सचिन देव बर्मन के fan थे इसलिए सचिन का नाम उन्ही के नाम पर रखा गया |

अन्य पढ़ेः-  Virat Kohli Biography in Hindi 2022 | विराट कोहली जीवनी, रिकार्डस, कप्तानी, पुरस्कार, IPL

सचिन तेंदुलकर के 10 अनसुने सच [10 Unheard Truth Of Sachin Tendulkar] :

1. मैं खेलेगा :

1889में India और Pakistan के बीच test match चल रहा था । इंडिया हारने की कगार पर था। टेस्ट मैच का पांचवा दिन था,सब ने यही सोच लिया था कि इंडिया हारने वाला है और दर्शक उठ उठ कर जा रहे थे।

अजरुद्दीन , रवि शास्त्री जैसे सब खिलाड़ी out हो चुके थे। तब 16 साल का लड़का आकर पिच पर खड़ा हो गया।बैटिंग पर सचिन और बोलिंग पर फ़ास्ट बॉलर वकार यूनिस। वकार यूनिस ने एक बाउंसर फेकी जो सचिन को लगी।

और सचिन लहूलुहान हो गए।सब दर्शक स्तब्ध हो गए। फिसोथेर्पिस्ट और नवजोत सिंह सिद्धू दौड़ कर सचिन के पास पहुचे।फेसोथेर्पिस्ट ने सचिन के नाक पर रुई लगाई लेकिन चोट बहुत लगी हुई थी | इसलिए खून रुकने का नाम नही ले रहा था।

तब नवजोत सिंह सिद्धू ने सचिन से कहा – तुम वापस इन्जुरेड होकर चले जाओ और थोड़ी देर बाद आ जाना |. तब तक फ़ास्ट पेसर चले जायेंगे.सभी को यही लग रहा था सचिन को चोट लग गयी है

और वे पवेलियन लौटने ही वाले  है | तब सचिन ने ऐसे २ शब्द कहे जिससे वहां पर खड़े लोगो के रोंगटे खड़े हो गये |

वे दो शब्द थे – मै खेलेगा मै खेलेगा

और जब अगली बार वकार युनिस ने फेंकी तब सचिन ने अगली  पर चौका मारा | इस तरह से सचिन खेलते गये और वो मैच जिसे लोग कह रहे थे की वे हार जायेंगे वो मैच सचिन और सिद्धू ने 101 रन की साझेदारी से टाई करा दिया।

अन्य पढ़ेः-  International Dog Day Detailed 2022| अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस 2022

2. 13 magic coins :

युवावस्था में सचिन शारदा विद्याश्रम में अपने कोच रमाकांत अचरेकर से क्रिकेट के गुर सीखते थे|रमाकांत अचरेकर स्टम्प पर 1 रूपये का सिक्का रखते| जो सचिन को आउट करता वो सिक्का आउट करने वाले  बॉ लर को मिलता और अगर सचिन नॉटआउट होकर खेलते रहते तो वो सिक्का सचिन को मिलता | सचिन के पास ऐसे ही १३ सिक्के सचिन के पास है |

3. हैरिस शिल्ड इंटर स्कूल टूर्नामेंट मैच :

हैरिस शिल्ड इंटर स्कूल टूर्नामेंट के दौरान ही सचिन ने पहला शतक लगाया | और अनिल काम्बली के साथ 664 रनों  की अविजित PARTNERSHIP की |और सचिन ने अकेले इस मैच में 320 रन बनाये| इतना बेहतरीन प्रदर्शन देखते हुए opposite टीम का बॉलर रोने लगा और विपक्षी टीम ने मैच आगे खेलने से मना कर दिया | पूरी प्रतियोगिता में सचिन ने 1000 रन से भी ज्यादा बनाये |

4. भेष बदलकर फिल्म देखने जाना :

बात 1995 की है जब सचिन अपने fans और मीडिया वालो से बचकर सचिन रोजा फिल्म देखने के लिए अपने चेहरे पर नकली दाढ़ी मूंछ चश्मा लगाकर गये लेकिन अचानक दाढ़ी मूंछ गिर गयी | और सचिन पकड़े गये ।

5. सचिन की सबसे बड़ी कमजोरी :

सचिन की सबसे बड़ी कमजोरी बड़ापाव है। ये इसे बहुत पसंद करते हैं खाना।

6. अपनालय :

सचिन हर साल २०० बच्चो के पालन पोषण के लिए अपनालय नाम का गैर सरकारी संगठन चलाते हैं।

7. बाबू मोशाय और छोटा बाबु :

सचिन सौरभ गाँगुली को बाबु मोशाय कहते है और सौरभ गांगुली सचिन तेंदुलकर को छोटा बाबु बुलाते है।

8. left and right Hander :

ये सब जानते हैं की सचिन दाए हाथ से बल्लेबाजी करते हैं,लेकिन ये बहुत ही कम लोग जानते है की सचिन लिखते समय बाये हाथ का प्रयोग करते हैं |

अन्य पढ़ेः-  Harnaaz Kaur Sandhu Biography, Height, Weight, Age, Family 2022 Miss Universe

9. किशोर कुमार के fan :

सचिन तेंदुलकर किशोर कुमार के बहुत बड़े fan है और बैटिंग करने से पाहे dressing रूम में वे किशोर कुमार के ही गाने सुनते है।

10.सचिन के बल्ले की खासियत :

सचिन के बैट का भार 1420 ग्राम है, जो कि सामान्य बैट से बहुत भारी है  जबकि धोनी के बैट का भार 1270 ग्राम है।

इसे भी पढ़े – हेमा मालिनी का जीवन परिचय

तुरन्त लोन लेने के लिए पढ़े – KreditBee से लोन कैसे लें

Manoj Verma
Manoj Vermahttps://hindimejane.net
यह बिहार के छोटे से शहर से है. ये अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ एम.सी.ए. है, इन्होनें डिजाईनिंग, एकाउटिंग, कम्प्युटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का स्पेशल कोर्स किया हुआ. साथ ही इन्होनें कम्प्युटर मेंटनेंस का 21 वर्ष का अनुभव है, कम्प्युटर की समस्याओं को सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका समाधान करते है, इन्होने महत्वपूर्ण जानकारियों को इंटरनेंट के माध्यम से लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से ऑनलाईन अर्निंग, बायोग्राफी, शेयर ट्रेडिंग, आदि विषयों के बारे में लिखते है। लिखने की कला को इन्होने अपना प्रोफेशन बनाया ये ज्यादातर कम्प्युटर, मोटिवेशनल कहानी, शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाईन अर्निंग, फेमस लोगों की जीवनी के बारे में लिखते है. साहित्य में इनकी रुचि के कारण कहानी, कविता, दोहा को आसान भाषा में प्रस्तुत करते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

369FansLike
236FollowersFollow
109SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles