Last Updated on 01/03/2023 by Editorial Team
वीरता की कहानियाँ: शौर्य और बलिदान की अमर कहानियाँ हजारों बरसों से बच्चों की दोस्त और हमजोली रही हैं। वे खेल-खेल में उन्हें बहुत कुछ सिखाती हैं। जो काम गूढ़ बातों और उपदेशों से भरे बड़े-बड़े पोथे नहीं कर पाते, उसे नन्ही- नन्ही रोचक कहानियाँ बड़े मजे से कर दिखाती हैं।
बच्चे कहानियों को पढ़ते या सुनते हुए कभी नहीं थकते। शायद कहानियों के साथ जुड़े हुए अद्भुत चरित्र या जिंदगी की रोचक दास्तानें ही उन्हें इतना रसपूर्ण और मनोरम बनाती हैं कि बच्चे दौड़- दौड़कर उनकी ओर जाते हैं।
साथ ही यह भी सच है कि बचपन में पढ़ी हुई कहानियों का असर पूरे जीवन भर उनके साथ रहता है। इस तरह कहानियाँ जाने-अनजाने बच्चों के व्यक्तित्व-निर्माण तथा उन्हें अच्छा और भला इनसान बनने में मदद करती हैं।
इस पुस्तक में भी बच्चों के लिए एक से एक अनूठी कहानियाँ सँजोई गई हैं, पर ये वे कहानियाँ हैं जिनमें कहीं इतिहास के अनलिखे पन्नों की झलक है,
तो कहीं प्राचीन युग के उन महान चरित्रों की दास्तान, जिन्होंने न्याय और सच्चाई के लिए भीषण लड़ाइयाँ लड़ीं और अपने प्राणों का बलिदान करके भी मानवता की रक्षा की। इन कहानियों में उन वीरतापूर्ण युद्धों की ललकार और तलवारों की झनकार भी सुनाई देगी,
जिनके साथ वीर शिवा और राणा प्रताप जैसे भारत के महानायकों की अमर गाथाएँ जुड़ी हैं। साथ ही देश की आजादी के लिए जान हथेली पर लेकर लड़ने और हँसकर फाँसी का फंदा चूमने वाले उन शहीदों की महान गाथाएँ भी इनमें समाई हुई हैं, जिन्हें याद करते ही हमारी आँखें भीग जाती हैं और सिर आदर से झुक जाता है। इन्हें पढ़ते हुए मन रोमांचित हो उठता है ।
सच तो यह है कि असंख्य बिजलियों जैसे अपने असाधारण शौर्य से नए युग का इतिहास तथा वीरता और साहस की नई कहानियाँ लिखने वाले इन महान वीरों के पराक्रम के कारण ही आज हम आजाद हैं और स्वतंत्र हवा में साँस ले पा रहे हैं ।
इस देश की आजादी के लिए अपना तन-मन- धन सब कुछ कुर्बान करने वाले महान वीरों ने कितना त्याग और कुर्बानी दी तथा बेशुमार तकलीफें झेलकर भी अपने फौलादी संकल्प से इतिहास की धारा को कैसे मोड़ा, इसे याद करते ही मन में जोश और भावनाओं का तूफान उठने लगता है ।
‘शौर्य और बलिदान की अमर कहानियाँ’ पुस्तक में ऐसी ही कहानियाँ हैं जो हमारे भीतर भी देश, समाज और मानवता की भलाई के लिए कुछ कर गुजरने की सच्ची भावना और प्रेरणा उत्पन्न करती हैं।

भले ही आज के युग में पहले की तरह तीर और तलवारों से लड़ने की बजाय, एकदम अलग ढंग की लड़ाइयाँ हमारे सामने हैं। पर वे भी तो हमसे उसी तरह के वीरता, त्याग और बलिदान की माँग करती हैं। बिना वीरता, त्याग और बलिदान के कोई भी महान कार्य नहीं किया जा सकता ।
इन कहानियों को पढ़ते हुए बाल पाठकों को समझ में आएगा कि वीरों के शौर्य और बलिदान की इन सच्ची गाथाओं ने उनके भीतर भी कुछ नया कर गुजरने तथा जीवन में बड़ी से बड़ी चुनौतियों का भी हँसकर मुकाबला करने का जज्बा पैदा कर दिया है।
इससे उनके सामने अपने जीवन को ऊपर उठाने और हर क्षण को किसी बड़े लक्ष्य के लिए खर्च करने की तड़प उत्पन्न होगी तथा भीतर एक बड़ा बदलाव नजर आएगा।
‘शौर्य और बलिदान की अमर कहानियाँ’ पुस्तक में बाल पाठकों को अपने बड़े इरादों और संकल्प से युग का नया इतिहास लिखने वाले बहुत से महान शूरवीरों की वीरता और साहस की गाथाएँ एक जगह पढ़ने को मिलेंगी।
वीरता की कहानियाँ
4. अपनी झाँसी नहीं दूँगी
5. एक निर्भीक क्रांतिकारी का बलिदान
6. देशभक्ति की ज्वाला
7. जलती रहेगी विद्रोह की आग
8. सरफरोशी की तमन्ना
9. अंग्रेज भी जिसके आगे थर-थर काँपते थे
10. वीर बाँकुरा कफ्फू
11. मैं सिर नहीं झुकाऊँगा
12. हिंदुस्तान का शेर
13. बिजली बनकर टूट पड़ा वह सेनानी
14. बज उठा बिगुल
15. मर्दाने वेश में निकली स्त्रियों की सेना
16. इक्कीस तोपों की सलामी
17. एक जोशीली आँधी
18. तुम मुझे नहीं पकड़ सकते
19. यह स्वदेशी रेडियो है
20. एक सच्चे वीर का स्मारक
21. महाबली भीम की प्रतिज्ञा
22. बिज्जल का नीला घोड़ा
23. धरती का महान तीरंदाज
24. सुमल्ल और हिम्माल
25. राजा हठीसिंह का गुस्सा
26. भिम्मा तीरंदाज
27. जरा तुम्हीं हटा दो
28. जोरावर की बहादुरी
29. भला मैं क्यों पीछे हदूंगी
30. जलती रहे क्रांति की मशाल
31. हँसकर सहीं अंग्रेजों की लाठियाँ
32. बीबी बासंती की कुर्बानी
33. गरज उठा शेर
34. काकीनारा की बहादुर युवती
35. ऐसी धूम से दीए जलाओ
36. लौह इरादों वाली महिला
37. गले में लटका गोला
38. महान राजा बड्डशाह
39. खोहरमहा
40. धरती का सबसे बड़ा वीर
Conclusion
आशा करते है बच्चे इन वीरता की कहानियों को पढ़ेंगे तो उन्हें अपने भीतर प्रेरणा का नया उजाला फैलता नजर आएगा। उम्मीद है कि शौर्य और बलिदान की इन कहानियों के जरिए सीखे हुए सच्चे साहस के पाठ बच्चों और किशोर पाठकों के साथ जीवन भर रहेंगे और उन्हें कभी आदर्श-पथ से डिगने नहीं देंगे।
और भी ढ़ेर सारी रोचक जानकारियों के लिए हमें फेसबुक पर Follow करें
अच्छी लगी हो तो शेयर करे लाईक करें