Mukesh Ambani Biography in Hindi 2023

5/5 - (1 vote)

mukesh ambani biography in hindi, mukesh ambani date of birth, mukesh ambani education, mukesh ambani ki jivani in hindi, mukesh ambani history in hindi

Mukesh Ambani Biography: मुकेश अंबानी का पूरा नाम मुकेश धीरूभाई अंबानी है । 48 अरब डॉलर के स्वामी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं जिसकी कुल संपत्ति 11,65,915 करोड़ रुपये है। मुकेश अंबानी भारत के सबसे धनी व्यक्ति हैं।

Mukesh Ambani Date of Birth (जन्म)

मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को यमन के अदन शहर में हुआ था। पिता धीरूभाई अंबानी यमन के अदन में एक गैस स्टेशन में अटेंडेंट के रूप में काम करते थे। इनकी माता का नाम कोकिलाबेन अंबानी है।

अंबानी परिवार गुजरात प्रांत से है एवं मोध बनिया जाति से है। मुकेश अपने पिता की प्रथम संतान हैं और चार भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। इनका घरेलू नाम मुकु है। इनकी लंबाई 5 फुट 7 इंच और वजन 90 किलो है।

Mukesh Ambani Education (मुकेश अंबानी शिक्षा)

मुकेश अंबानी की स्कूली शिक्षा हिल ग्रेंज हाई स्कूल मुंबई में हुई । मुकेश अंबानी ने मुंबई विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग की, फिर आपने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कर रहे एमबीए की डिग्री बीच में ही छोड़कर पिता की धागा निर्माण कंपनी की कमान थाम ली। महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा से 2010 में इन्हें विज्ञान में डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई।

अन्य पढ़ेः-  एलन मस्क का जीवन परिचय 2023 | Elon Musk Biography In Hindi

Mukesh Ambani Family (परिवार)

mukesh ambani

पिता- स्वर्गीय धीरजलाल हीरालाल अंबानी उर्फ धीरूभाई अंबानी

माता – कोकिलाबेन अंबानी

भाई-  अनिल अंबानी

बहन – नीना कोठारी एवं दीप्ति सालगांवकर

पत्नी- नीता अंबानी

बच्चे – आकाश, ईशा एवं अनंत अंबानी

पुत्रवधु-श्लोका मेहता अंबानी

पोता – पृथ्वी आकाश अंबानी

दामाद-आनंद पिरामल

इन्हें भी पढ़े – Home Credit Se Loan Kaise Le

Mukesh Ambani का कार्य एवं कार्यक्षेत्र

■ मुकेश अंबानी ने एमबीए की पढ़ाई पिता के बुलावे पर छोड़कर सन 1981 से पिता की रिलायंस में काम संभाला। ■शुरुआत पॉलिएस्टर फाइबर उद्योग से की और रिलायंस की 1000000 टन प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 12000000 टन प्रति वर्ष कर दी।

■फिर इन्होंने पेट्रोकेमिकल उद्योग में गुजरात के जामनगर में विश्व की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी की स्थापना कर डाली।

■मुकेश अंबानी ने दूरसंचार के क्षेत्र में भी रिलायंस को अगली पंक्ति में स्थापित कर दिया ।

■रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड से सफर की शुरुआत की और  ‘कर लो दुनिया मुट्ठी में’ के नारे के साथ रिलायंस इंडिया मोबाइल (RIM) को मात्र ₹500 में हर भारतीय के हाथों में पहुंचाया। 

■पिता की मृत्यु के बाद व्यापार के बंटवारे में रिलायंस इन्फोकॉम भाई अनिल अंबानी के हिस्से में जाने के बाद मुकेश अंबानी ने पुनः देश को ‘डाटागिरी’ सिखाई और जियो(JIO) फोन के साथ अनलिमिटेड कॉल और डेटा का नया दौर शुरू किया।

■’डाटा गिरी ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में पूरी सहायता की है।

■रिलायंस रिटेल रिलायंस फ्रेश, रिलायंस ट्रेंडज़, जिओ मार्ट, रिलायंस डीलाइट स्टोर, रिलायंस पेट्रोल पंप के साथ देश के खुदरा बाजार पर भी मुकेश अंबानी ने पूरी पकड़ बना रखी है।

अन्य पढ़ेः-  हरिवंश राय बच्चन: महान कवि के जीवन का संपूर्ण परिचय | Harivansh Rai Bachchan Biography in Hindi 2023

■इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की प्रमुख टीम ‘मुंबई इंडियंस’ के भी मालिक मुकेश अंबानी ही है।

Mukesh Ambani का उपलब्धि एवं सम्मान

●भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की फॉर्च्यून 500 कंपनी के मालिक

●जून 2007 में भारत के पहले ट्रिलिनियर चुने गए

● एनडीटीवी 2007 के बिजनेस मैन ऑफ द ईयर

● यूएसआईबीसी द्वारा वाशिंगटन में 2007 में लीडरशिप अवार्ड

●चित्रलेखा पर्सन ऑफ द ईयर 2007 चुना गया गुजरात सरकार द्वारा

● ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड 2010 अंतर्राष्ट्रीय व्यापार परिषद द्वारा

●मानद डॉक्टरेट की उपाधि, (2010) महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बडौदा द्वारा

●फोर्ब्स की 35वीं सूची ,2021 में दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति में दसवें नंबर पर हैं मुकेश अंबानी ।

●फोर्ब्स के अनुसार 2021 में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी 2008 से लगातार 14वें साल शीर्ष पर हैं।

इन्हें भी पढ़े – Sachin Tendulkar Biography Hindi

Mukesh Ambani का रोचक बातें

◆दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी इमारतों में से एक 12000 करोड़ की एंटीलिया में रहने वाले मुकेश अंबानी साधारण जीवन जीना पसंद करते हैं।

◆ इनका प्रिय खेल हॉकी है जिसे खेलना इनको पसंद है।

◆ फिल्मों के शौकीन है और अपने घर में बनाए थिएटर में सप्ताह में तीन फिल्में तो देखते ही हैं ।

◆ पत्नी नीता अंबानी के 50 में जन्मदिन पर 62 मिलीयन डॉलर का प्राइवेट प्लेन गिफ्ट कर दिया।

◆ स्वभाव से शर्मीले मुकेश अम्बानी ने पिता धीरू भाई द्वारा पसंद की गई लड़की से कार में उस समय विवाह का प्रस्ताव रखा जब सिग्नल लाल था।  सहमति के बाद ही मुकेश ने गाड़ी बढ़ाई जबकि सिग्नल हरा हो चुका था।

अन्य पढ़ेः-  स्वामी विवेकानन्द की जीवनी हिन्दी में जाने | Swami Vivekananda Biography Quotes Jayanti 2023 Detailed

◆मुकेश शाकाहारी है और हर प्रकार के नशे से दूर रहते हैं।

◆ भारत के एकमात्र व्यापारी जिसे जेड सिक्योरिटी दी गई है।

◆ भारत के कुल कर राजस्व का 5% कर इनकी कंपनी द्वारा भरा जाता है।

Leave a Comment