ITI Full Form in Hindi 2024 Detailed | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?

Manoj Verma
10 Min Read
5/5 - (1 vote)

ITI Full Form | ITI Full Form in Hindi | ITI Full Form in English | ITI Course Full Form

ITI FULL FORM IN HINDI– इस पोस्ट के माध्यम से आईटीआई की फुल फॉर्म से जुड़ी जानकारी को एवं आईटीआई से संबंधित अन्य प्रकार की सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया गया है

आप इस पोस्ट जानकारी देख सकते है कि ITI का पूरा नाम क्या है एवं आईटीआई होता क्या है। छात्र-छात्राएं ITI में प्रवेश लेकर किस तरह के कोर्स का अध्ययन कर सकते है यह सभी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है। 

आई टी आई का फुल फॉर्म क्या है – ITI Ka Full Form Kya Hai

ITI का पूरा नाम Industrial Training Institute है। जिसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के रूप में जाना जाता है। जिसे दुनिया भर में आईटीआई के नाम से जाना जाता है। यह एक सरकारी प्रशिक्षण संस्थान है। जो दसवीं के विद्यार्थियों को उद्योग से संबंधित शिक्षा प्रदान करने में बेहद सहायक है|

ITI संस्थान की स्थापना रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीईटी), कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए की जाती है।

विशेष रूप से आईटीआई संस्थानों की स्थापना उन सभी स्टूडेंट के लिए की जाती है जिनके द्वारा हाल के वर्ष में दसवीं की परीक्षा पास की हो और वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बजाय तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने में विशेष रूप से रूचि रखते है।

ITI पाठ्यक्रम की अवधि

आईटीआई का मुख्य लक्ष्य उम्मीदवारों को उद्योग हेतु प्रशिक्षित करना है। इस प्रशिक्षण के दौरान उन्हें काम के लिए तैयार किया जाता है।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को इसे संभव बनाने के लिए समय-समय पर आईटीआई प्रशिक्षुता कार्यक्रम भी संचालित किया जाता है। छात्र-छात्राओं को आईटीआई ट्रेड प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है।

प्रत्येक ट्रेड एक कौशल विकास एवं विशेष क्षेत्र पर आधारित होता है। आईटीआई पाठ्यक्रमों की समय सीमा –6 माह से लेकर 2 वर्ष तक होती है। पाठ्यक्रम की अवधि उस ट्रेड की प्रकृति पर निर्भर करती है।

1926688 2
ITI Full Form IN Hindiऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
ITI FULL FORM IN EnglishIndustrial Training Institute 
ITI योग्यताउम्र 14 से 40 वर्षदसवीं कक्षा में 35% अंक
ITI Course की अवधि2 वर्ष
वेबसाइटhttps://iti.mponline.gov.in/

आई टी आई कोर्स के प्रकार

मुख्य रूप से आईटीआई में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए ITI पाठ्यक्रम को दो भागों में बांटा गया है। दोनों भागों का विवरण नीचे दिया गया है।

  • इंजीनियरिंग व्यापार (Engineering trades)- यह ट्रेड मुख्य तौर पर तकनीकी इंजिनियर ट्रेड पर केंद्रित है। इस ट्रेड के अनुसार उम्मीदवार विज्ञान ,गणित ,और प्रौद्योगिकी अवधारणाओं पर फोकस करते है।
  • गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड (Non-engineering trades)- पाठ्यक्रम तकीनीकी डिग्री से संबंधित नहीं होते है। यह उम्मीदवारों को भाषाओँ ,सॉफ्ट स्किल्स और अन्य क्षेत्र के विशेष कौशल और विशेषज्ञता पर ध्यान केंद्रित करते है।

आई टी आई में प्रवेश हेतु योग्यता

ITI में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए सभी पात्रता शर्तों का पालन करना आवश्यक है।

  • आईटीआई में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड के माध्यम से दसवीं की परीक्षा पास होनी आवश्यक है।
  • आईटीआई संस्थान में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार को दसवीं कक्षा में न्यूनतम 35% अंक हासिल करना आवश्यक होता है।
  • प्रवेश लेने के दौरान आवेदक की उम्र 14 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है।

ITI में प्रवेश प्रक्रिया

सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों दोनों में उम्मीदवारों को प्रवेश उनके मेरिट के आधार पर दिया जाता है। योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए संस्थानों के माध्यम से लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

यदि उम्मीदवार के द्वारा यह प्रवेश परीक्षा पास कर लिया जाता है तो उन्हें आईटीआई संस्थानों में प्रवेश दे दिए जाते है। कुछ निजी आईटीआई संस्थानों के माध्यम से डायरेक्टली उम्मीदवारों को बिना लिखित परीक्षा के भी प्रवेश दिया जाता है।

Top 10 ITI Courses In India

  • बिजली मिस्त्री (Electrician)
iti electrician
  • फिटर(Fitter)
iti fitter tools
  • बढ़ई (Carpenter)
  • फाउंड्री मान (Foundry Man)
  • बुक बाइंडर (Book Binder)
iti full form
  • नलसाज (Plumber)
  • प्रतिमान निर्माता (Pattern Maker)
  • मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर (Mason Building Constructor)
  • उन्नत वेल्डिंग (Advanced Welding)
  • वायरमैन (Wireman)
iti full form

ITI Colleges in India

भारत सरकार के माध्यम से विभिन्न सरकारी एवं निजी आईटीआई संस्थानों का संचालन किया जाता है। आप नीचे दी गयी जानकारी के माध्यम से सभी आईटीआई संस्थानों की संख्या देख सकते है।

क्र0course namestreamअवधि
1Tool & Die Maker इंजीनियरिंगEngineering3 Year
2Draughtsman (Mechanical) इंजीनियरिंगEngineering2 Year
3Draughtsman (Civil) इंजीनियरिंगEngineering2 Year
4Fitter इंजीनियरिंगEngineering2 Year
5Turner इंजीनियरिंगEngineering2 Year
6Information Technology & E.S.M. इंजीनियरिंगEngineering2 Year
7Refrigeration इंजीनियरिंगEngineering2 Year
8Mech. Instrument इंजीनियरिंगEngineering2 Year
9Electrician इंजीनियरिंगEngineering2 Year
10Mechanic Motor Vehicle इंजीनियरिंगEngineering2 Year
11Mechanic Radio & T.V. इंजीनियरिंगEngineering2 Year
12Mechanic Radio & T.V. इंजीनियरिंगEngineering2 Year
13Mechanic Electronics इंजीनियरिंगEngineering2 Year
14Surveyor इंजीनियरिंगEngineering2 Year
15Diesel Mechanic इंजीनियरिंगEngineering1 Year
16Sheet Metal Worker इंजीनियरिंगEngineering1 Year
17Foundry Man इंजीनियरिंगEngineering1 Year
18Machinist इंजीनियरिंगEngineering1 Year
19Motor Driving-cum-Mechanic इंजीनियरिंगEngineering1 Year
20Pump OperatorEngineering1 Year
21Dress MakingNon-engineering1 Year
22Hand CompositorNon-engineering1 Year
23Manufacture Foot WearNon-engineering1 Year
24Commercial ArtNon-engineering1 Year
25Secretarial PracticeNon-engineering1 Year
26Bleaching & Dyeing Calico PrintNon-engineering1 Year
27Hair & Skin CareNon-engineering1 Year
28Letter Press Machine MenderNon-engineering1 Year
29Fruit & Vegetable ProcessingNon-engineering1 Year
30Leather Goods MakerNon-engineering1 Year

Conclusion

आशा करते है इस पोस्ट में iti ka full form hindi mai के बारे में दी गयी जानकारी फायदेमंद होगी। इस पोस्ट के संबंध में किसी भी शिकायत एवं सुझाव के लिए हमें कमेंट करें।

इन्हें भी पढ़ेः-

हर घर तिरंगा अभियान

HomepageClick for Homepage

What is the ITI full form?

ITI full form is Industrial Training Institute and it is a government training organization responsible for giving industry-related education to high school students.

What is ITI degree called?

ITI- Industrial Training Institute is provide certificate Technical course for successful completion of class 10th or Matric. ITI is a great course for students who want to do a professional technical certificate course in the short time.

What is ITI course in India?

Popular course of iti in india is Fitter, Electrician, Electronics. But U Can take this as per marks obtained in matric.

iti full name

Iti full name is Industrial Training Institute

Which ITI course is best for railway?

Fitter, Electronics, Electricians

Which ITI course is best for girl?

ITI course is best for girl is Weaving of Fancy Fabric, Cutting and Sewing, Tool and Die Maker Engineering, Dress Making, Stenography in English, Catering and Hospitality Assistant, Physiotherapy Technician, Basic Cosmetology

ITI full form in hindi

ITI full form in hindi in औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

FAQ – ITI Full Form से संबंधित

आईटीआई कॉलेज संस्थानों में प्रवेश हेतु कौन से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है ?

तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले वह सभी उम्मीदवार आईटीआई संस्थानों में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है जो दसवीं एवं आठवीं कक्षा की परीक्षा पास कर चुके है।

आईटीआई के पाठ्यक्रमों को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है ?

आईटीआई पाठ्यक्रमों दो वर्गों में को विभाजित किया गया है जिसमें है Engineering trades , Non-engineering trades .

आईटीआई संस्थानों में छात्राएं कौन सा कोर्स कर सकती है ?

छात्राएं आईटीआई संस्थानों में प्रवेश लेकर फैशन डिजाइनिंग कोर्स ,हेल्थ केयर ,स्किन केयर ,कंप्यूटर आदि का कोर्स कर सकती है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम मनोज वर्मा है। मैं बिहार के छोटे से शहर मुजफ्फरपुर से हूँ। मैने अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ एम.सी.ए. किया है। इसके अलावे डिजाईनिंग, एकाउटिंग, कम्प्युटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का स्पेशल कोर्स कर रखा हूँ। साथ ही मुझे कम्प्युटर मेंटनेंस का 21 वर्ष का अनुभव है, कम्प्युटर की जटिल समस्याओं को सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका समाधान करने एवं महत्वपूर्ण जानकारियों को डिजिटल मिडिया द्वारा लोगों तक पहुँचाना चाहता हूँ, ऑनलाईन अर्निंग, बायोग्राफी, शेयर ट्रेडिंग, कम्प्युटर, मोटिवेशनल कहानी, शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाईन अर्निंग, फेमस लोगों की जीवनी के बारे में लोगो तक जानकारी पहुँचाने हेतु लिखता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *