Business IdeasSoya Paneer Business: 3 से 4 लाख रुपये में शुरू करें सोया...

Soya Paneer Business: 3 से 4 लाख रुपये में शुरू करें सोया पनीर का प्‍लांट से लाखों में कर सकेंगे कमाई!

Rate this post

अगर आप रेगुलर कमाई के लिए कोई नया बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो टोफू (Tofu) यानी सोया पनीर (Soya Paneer) का प्‍लांट आपके लिए अच्‍छा बिजनेश बन सकता है, टोफू के इस बिजनेस में थोड़ी सी मेहनत और सूझबूझ से आप अपने बिजनेश को एक ब्रांड के रूप में भी स्‍थापित कर सकते हैं, लगभग 3 से 4 लाख रुपये के इन्‍वेस्‍टमेंट करने से कुछ ही महीनों में आप मुनाफा में हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये कमा सकते हैं. आइए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में विस्तार से.

टोफू (Tofu) यानी सोया पनीर बिजनेस 3 से 4 लाख में शुरू हो जाएगा

टोफू के बिजनेस को शुरू करने में आपको 3 से 4 लाख रुपये का खर्च आता है, इसमें मशीनें और रॉ मटेरियल शामिल होता है. लगभग 2 से 3 लाख रुपये की बॉयलर, जार, सेपरेटर, छोटा फ्रीजर आदि सामान आपको खरीदने होंगे. इसके बाद 1 लाख रुपये में आपको सोयाबीन खरीदनी होगी, जो कारीगर टोफू बनाना जानता हो ऐसे कारीगर को भी शुरुआत में ही आपको हायर करना होगा ताकि आपका माल खराब न हो सके,

टोफू (Tofu) यानी सोया पनीर बिजनेश के लिए पहले तैयार करना होगा दूध


टोफू बनाना बिल्‍कुल आम दूध के पनीर बनाने जितना ही आसान हो जाता है, बस फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें पहले आपको दूध बनाना होगा, जिसके लिए पहले सोयाबीन को पीसकर 1:7 के अनुपात में पानी के साथ फेटकर इसे उबालना होता है, बॉयलर और ग्राइंडर में एक घंटे की प्रक्रिया में आपको लगभग 4 से 5 लीटर तक दूध मिलता है, इसके बाद दूध को सेपरेटर में डाला दिया जाता है, इससे दूध दही जैसा गाढ़ा हो जाता है, और इससे बचा हुआ पानी निकाला जाता है, लगभग 1 घंटे की प्रक्रिया के बाद आपको लगभग 2.5 से 3 किलोग्राम तक पनीर मिल जाता है.

अन्य पढ़ेः-  Bricks: Meaning, Types, Dimension, Uses, Rate 2023
tofu1

40 हजार रुपये शुरुआती कमाई

टोफू का बाजार में दाम 300 से 400 रुपये प्रति किलोग्राम तक होता है, आपको 1 किलोग्राम सोयाबीन से पूरी प्रक्रिया के बाद लगभग 2.5 किलोग्राम तक पनीर मिल जाता है, इस तरह से आप अगर एक दिन में 10 किलोग्राम तक पनीर भी बनाते हैं तो इसका बाजार में भाव लगभग 3 से 4 हजार रुपए तक होता है, ऐसे में यदि लेबर, बिजली, आदि अन्य खर्च को अगर 50 फीसदी भी माना जाय तो आपको इसके हिसाब से 40 हजार रुपए तक की शुद्ध बचत होती है, प्रतिदिन आप अगर 30 से 35 किलोग्राम टोफू बनाकर बाजार में बेचने में कामयाब हो जाते हैं तो आप आराम से 1 से 1.50 लाख रुपये तक महीना कमा सकते हैं

सभी जिलों में मिलता है लोन

इस प्रोजेक्‍ट के लिए यदि आपके पास पूंजी नहीं है तो हर छोटे मंझोले उद्योग की जैसे ही आपको इसके लिए भी बैंक से लोन मिल सकता है, इसके लिए आपको अपने प्रोजेक्‍ट को अपने जिला उद्योग कार्यालय में प्रस्‍तुत करना होगा, इसके बाद मुनाफे और लागत का आंकलन करके आपको सब्सिडी वाला लोन मिल जा सकता है, इसके लिए समय समय पर केंद्र और राज्‍य सरकारों के एसएमई प्रोजेक्‍ट़स के लिए बिना ब्‍याज या कम ब्‍याज वाले लोन में भी शामिल किया जाता है.


हर प्रोडक्‍ट आता है काम
सोया पनीर बनाने में आपके पास बाय प्रोडक्‍ट के रूप में खली बचती है जिसके लिए आपको बता दें कि इससे भी कई प्रकार के प्रोडक्‍ट तैयार होते हैं, इस खली का इस्‍तेमाल आप बिस्‍कुट बनाने में भी होता है, इसके बाद जो प्रोडक्‍ट बनता है उससे बड़ी भी तैयार होती, इस बड़ी को खाने के रुप में इस्‍तेमाल किया जाता है, यह भी प्रोटीन का एक रिच सोर्स माना जाता है!

Manoj Verma
Manoj Vermahttps://hindimejane.net
यह बिहार के छोटे से शहर से है. ये अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ एम.सी.ए. है, इन्होनें डिजाईनिंग, एकाउटिंग, कम्प्युटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का स्पेशल कोर्स किया हुआ. साथ ही इन्होनें कम्प्युटर मेंटनेंस का 21 वर्ष का अनुभव है, कम्प्युटर की समस्याओं को सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका समाधान करते है, इन्होने महत्वपूर्ण जानकारियों को इंटरनेंट के माध्यम से लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से ऑनलाईन अर्निंग, बायोग्राफी, शेयर ट्रेडिंग, आदि विषयों के बारे में लिखते है। लिखने की कला को इन्होने अपना प्रोफेशन बनाया ये ज्यादातर कम्प्युटर, मोटिवेशनल कहानी, शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाईन अर्निंग, फेमस लोगों की जीवनी के बारे में लिखते है. साहित्य में इनकी रुचि के कारण कहानी, कविता, दोहा को आसान भाषा में प्रस्तुत करते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

369FansLike
236FollowersFollow
109SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles