Virat Kohli Biography: विराट कोहली एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। विराट वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। क्रिकेट के दो फॉर्मेट यथा, टेस्ट और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के साथ ही विराट इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के भी कप्तान हैं।
[toc]
विराट कोहली (Virat Kohli) जन्म एवं परिचय-
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली के उत्तम नगर में एक पंजाबी परिवार में हुआ। विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम जी कोहली है एवं यह पेशे से एक क्रिमिनल वकील थे। इनकी माता का नाम सरोज कोहली है जो कि एक गृहणी हैं। तीन भाई बहनों में विराट सबसे छोटे हैं।
Nick Name of Virat Kohli – Chikoo, Run Machine
बड़े भाई विकास कोहली एवं बड़ी बहन का नाम भावना कोहली है। कोहली की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा है और इनकी एक बेटी है जिसका नाम वामिका कोहली है। कोहली की लंबाई 5 फिट 9 इंच एवं वजन फिलहाल 69 किलोग्राम है। इनका एक उपनाम चीकू है। क्रिकेट में लोग इन्हें रन मशीन के नाम से भी पुकारते हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) प्रारंभिक जीवन-
3 साल की उम्र में ही कोहली ने पिता को भविष्य की झलक दिखा दी थी। पिता के साथ प्रायः विराट क्रिकेट ही खेला करते थे। प्रारंभिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल से हुई। 9 वर्ष की आयु में ही उन्हें बड़े भाई विकास के साथ पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकादमी में नामांकन करा दिया गया। प्रारंभिक विद्यालय में खेल प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं होने के कारण पिता ने इनको नौवीं कक्षा से सेवियर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पश्चिम विहार, दिल्ली में नामांकन दिलवाया। इन्होंने 12वीं तक की ही शिक्षा प्राप्त की है।
विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जीवन का प्रारंभ-
- क्रिकेट अकादमी के कोच राजकुमार शर्मा ने विराट की प्रतिभा को परखा और उसे और निखारा। विराट को 2002 में दिल्ली क्रिकेट की अंडर-15 टीम में शामिल किया गया। पॉली उमरीगर ट्रॉफी टूर्नामेंट 2002-03 में सबसे अधिक रन विराट कोहली ने ही बनाए। 2003-04 उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया।
- विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए विराट को दिल्ली की अंडर-17 टीम में चुना गया। चार मैचों में 117.50 की औसत से इन्होंने 470 रन बना डाले जिसमें दो शतक भी थे।
- 2006 में 18 वर्ष की आयु में विराट कोहली ने दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया।
- पहला मैच तमिलनाडु के विरुद्ध था जिसमें विराट ने मात्र 10 रन बनाए थे। पिता प्रेम कोहली की मृत्यु दिसंबर 2006 में हुई जिसके अगले ही दिन उन्होंने कर्नाटक के विरुद्ध मैच खेला और 90 रन बनाए। यह उनके पिता के सपनों की अहमियत एवं खेल भावना को दर्शाता है।
- विराट को देश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में 2006 में शामिल किया गया। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की शृंखला में कुल 105 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई।
- 2008 में मलेशिया में अंडर-19 विश्व कप में उन्हें कप्तान बनाया गया और भारत ने शानदार जीत हासिल की । विश्व कप जीता।
विराट कोहली (Virat Kohli) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट-
- अंडर-19 विश्व कप में इनके शानदार प्रदर्शन को देखकर इनका चयन भारतीय टीम में एकदिवसीय मैचों के लिए हुआ। 19 साल की आयु में विराट ने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 2008 में श्रीलंका के विरुद्ध खेला।
- 2011 में इन्हें विश्व कप की टीम के लिए चुन लिया गया। विराट ने विश्व कप में 35.25 की औसत से 9 पारियों में 282 रन बनाए। भारतीय टीम ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता।
- 2011 में अपने टेस्ट मैच कैरियर की शुरुआत वेस्टइंडीज दौरे से की। दौरे में पांच पारी में मात्र 76 रन ही बना सके थे। परन्तु बाद के टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी सशक्त टीमों के खिलाफ शतक जड़कर विराट ने स्वयं को टेस्ट खिलाड़ी के रूप में भी स्थापित किया।
- सिडनी टेस्ट में ग्राउंड पर प्रशंसकों पर गुस्सा जताने पर उन पर आधी मैच फीस का जुर्माना भी लगा था।
- 2013 में आईसीसी ने उन्हें एकदिवसीय बल्लेबाजों में पहली बार प्रथम रैंक दिया।
- 2014 में आईसीसी ने उन्हें T-20 में शीर्ष रैंक दिया।
- 2016 में वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर थे।
इन्हें भी पढ़े – मुकेश अंबानी की जीवनी
विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी-
- 2012 में एशिया कप के लिए एकदिवसीय टीम की कप्तानी विराट कोहली को मिली।
- पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गया 148 गेंद पर 183 रन उनका उच्चतम स्कोर है।
- 2014 में महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट सन्यास लिया और विराट को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी मिली सौंपी गई।
- पहली कप्तानी टेस्ट पारी में 115 रन बनाकर टेस्ट कप्तानी की शुरुआत में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने।
- 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें एकदिवसीय भारतीय टीम का भी कप्तान बना दिया गया।
विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल-
- इंडियन प्रीमियर लीग रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु द्वारा 2008 में खरीदे गए विराट 2011 में टीम के उप कप्तान बनाये गये। 2013 में उन्हें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का कप्तान बनाया गया।
- आईपीएल के 14 सीजनों में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु हालांकि कभी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, पर विराट कोहली आईपीएल के सर्वाधिक रन (6283 रन) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) आँकड़े-
विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी-
◆96 टेस्ट मैच में 51.08 की औसत से 7,765 रन बनाए हैं। शतक -27, अर्धशतक -27
◆254 एकदिवसीय मैच में 59.07 की औसत से 12,169 रन बनाए हैं । शतक-43, अर्धशतक- 62
◆95 T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 52.72 की औसत से 3,227 रन बनाए। शतक – 0, अर्धशतक 29
◆207 आईपीएल मैच में 37.4 की औसत से 6283 रन बनाए हैं। शतक-5, अर्धशतक-42
विराट कोहली (Virat Kohli) गेंदबाजी-
- दाएं हाथ के मीडियम क्विक बॉलर विराट कोहली ने सभी फॉर्मेट में लगभग 200 ओवर गेंदबाजी की है और एक दिवसीय, T-20 और आईपीएल में 4-4-4 विकेट भी लिए हैं।
- क्षेत्ररक्षण)-
- एकदिवसीय में 132, टेस्ट में 96 एवं T-20 में 42 कैचों के साथ कुल 270 कैच लिए हैं। वहीं आईपीएल में 84 कैच लिए हैं। विराट कभी-कभी विकेट कीपिंग भी करते हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) रिकॉर्ड्स-
●क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा औसत रखने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज ।
● किसी भी एक टीम के विरुद्ध सर्वाधिक एकदिवसीय शतक का रिकॉर्ड, 9 शतक, वेस्टइंडीज के विरुद्ध ।
● एकदिवसीय में सबसे तेज 12000 रन, 242 मैच में
●सबसे अधिक मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड, 7 बार,
● T20 में सबसे अधिक रन, 3227 रन
● T-20 में सबसे अधिक बल्लेबाजी औसत, 52.04
● T-20 सबसे अधिक अर्धशतक -29
● एक सीजन में सर्वाधिक रन, आईपीएल-2016, 973 रन,81.08 की औसत से
●एक सीजन में सर्वाधिक शतक आईपीएल-2016- 4 शतक
●बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी,(2018-19) में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में उसकी जमीन पर हराने वाली पहली एशियाई टीम के कप्तान।
● एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 1000, 5000, 1000, 7000, 8000, 9000 और10,000 रन बनाने वाले भारतीय ।
●भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट कप्तानी करने वाले- 68 मैच ।
●पहला भारतीय कप्तान जिसने एक सीरीज में दो बार दोहरा शतक बनाया- श्रीलंका, 2017 में ।
●एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 1000 रन, 11 इनिंग, 2018
●कप्तान के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक, 41शतक, 232 इनिंग में।
विराट कोहली (Virat Kohli) पुरस्कार-
■ 2013 में अर्जुन अवार्ड
■2017 में पद्मश्री अवार्ड
■2018 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड
■सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी मेंस क्रिकेट ऑफ द डिकेड 2011-20
■सर गारफील्ड सोबर्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर- 2017एवं 2018
■आईसीसी ODI प्लेयर ऑफ द ईयर 2012, 2017,2018
■ आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर 2018
■आईसीसी ODI टीम ऑफ द ईयर 2012, 2014, 2016 (कैप्टन), 2017 (कैप्टन), 2018 (कैप्टन), 2019 (कैप्टन)
■आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर -2017 (कैप्टन), 2018 (कैप्टन), 2019 (कैप्टन)
■आईसीसी स्पीरिट ऑफ द क्रिकेट 2019
■ आईसीसी मैच ODI क्रिकेटर ऑफ डिकेड 2011-2020
■आईसीसी मैच टेस्ट टीम ऑफ द डिकेड 2011-2020 (कैप्टन)
■आईसीसी मेंस ओडीआई टीम ऑफ द डिकेड 2011-2020
■ आईसीसी में T-20 टीम ऑफ द डिकेड 2021-2020 ■पॉली उमरीगर अवॉर्ड 2011-12, 2014-15, 2015-16, 2017-18
■WISDEN लीडिंग क्रिकेटर इंटरनेशनल 2017, 2018,2019
■सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2011,2012, 2013,2014,2018,2919
■ बारमी आर्मी इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर- 2017,2018
लोन लेने के लिए पढ़े – Home Credit Se Loan Kaise Le
विराट कोहली (Virat Kohli) रोचक तथ्य-
★आईपीएल के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनकी अभी तक नीलामी नहीं हुई है।
★ अकेले ऐसे खिलाड़ी जो आईपीएल में तीन दोहरे शतकीय साझेदारी की है।
★2013 में विराट कोहली फाउंडेशन नामक चैरिटी फाउंडेशन की शुरुआत की जो वंचित बच्चों की सहायता करती है।
★ विराट की कुल संपत्ति 900 करोड़ होने का अनुमान है।
★A+ कैटेगरी के खिलाड़ी विराट को टी-20 और एकदिवसीय के लिए प्रति में ₹6 लाख मिलते हैं जबकि टेस्ट के लिए ₹8 लाख प्रति मैच मिलते हैं।
★आईपीएल के एक सीजन के लिए 17 करोड़ मिलते हैं।
★कोहली अंधविश्वासी हैं और कलाई में काले धागे और करा पहन रहे हैं ।
★विराट के पिता 18 दिसंबर को गुजरे थे। तब विराट की आयु 18 वर्ष ही थी। अतः विराट ने 18 को ही अपनी क्रिकेट जर्सी पर स्थान दिया। विराट 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं।
★बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से अपने 2013 से चले आ रहे प्रेम संबंध की पुष्टि आखिर उन्होंने 11 दिसंबर 2017 को विवाह द्वारा की
★इटली के मिलान नगर में अपने विवाह की पुष्टि विराट ने अपने टि्वटर अकाउंट से की ।
★वामिका कोहली विराट कोहली(2021) की बेटी है जो मात्र 9 माह की है।
आशा करते है इस पोस्ट में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर अच्छी लगी हो तो दोस्तो के साथ शेयर करें, किसी प्रकार के सुझाव हो तो जरुर कमेन्ट करें। धन्यवाद……
Q.1 विराट कोहली का जन्म कहां और कब हुआ था?
Ans. विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली के उत्तम नगर में एक पंजाबी परिवार में हुआ।
Very good satyam keep it up