PM Vishwakarma Yojana 2024: Benefits, Registration, Online Apply

5 Min Read
5/5 - (1 vote)

18 पारंपरिक काम में शामिल कामगारों के विकास के लिए पीएम मोदी नें अपने 73वें जन्मदिन पर रविवार को पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) लॉन्च की है। इस योजना से पारंपरिक कौशल वाले कामगारों को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद दी जायेगी। 

जिससे कामगारों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस योजना में लोगों को लोन के साथ-साथ स्किल ट्रेनिंग भी दी जायगी। 

पीएम विश्वकर्मा योजना में लोहार, सुनार, कुम्हार, कारपेंटर और चर्मकार जैसे पारंपरिक स्किल वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा। आइए योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

PM Vishwakarma Yojana 2023

योजना का नामPM Vishwakarma Yojana(पीएम विश्वकर्मा योजना)
योजना शुरु करने वाले विभाग का नामMinistry of Micro, Small, & Medium Enterprises
Notification DateSeptember 2023
PM Vishwakarma Yojana 2023 Launch Date17th September 2023
Basic Training & Certificate DateWithin 7 Days of Registration
Monetary Help Transferring DateOne Month After Registration
Official Website Linkpmvishwakarma.gov.in
Total Help Provided13,000 Crore

माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रविवार को अपने 73वें जन्मदिन पर देशवासियों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) लॉन्च किया गया है।  

पीएम विश्वकर्मा योजना में खुद का कारोबार शुरू करने के लिए उन्हें लोन की सुविधा मिलेगी, बशर्ते उस व्यक्ति के पास कोई पारंपरिक स्किल होनी चाहिए। 

योजना में 3 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। पहले चरण में बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 1 लाख रुपये का लोन दिया जाता है। 

इसके बाद बिजनस के विस्तार के लिए दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। यह लोन सिर्फ 5 फीसदी की ब्याज दर पर मिलेगा।

इस योजना में लोगों को लोन के साथ-साथ स्किल ट्रेनिंग भी मिलेगी। पीएम विश्वकर्मा योजना में लोहार, सुनार, कुम्हार, कारपेंटर और चर्मकार जैसे पारंपरिक स्किल वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इस योजना में ऐसे 18 पारंपरिक काम शामिल किये गए हैं। 

Vishwakarma Yojana 2023 Benefits

  • पीएम विश्वकर्मा योजना में बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग से जुड़े स्किल अपग्रेडेशन ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट, आईडी कार्ड दी जाएगी।
  • 5-7 दिन (40 घंटे) की बेसिक ट्रेनिंग के बाद Skill Verification की जाएगी।
  • Enroll For 15 Days (120 hours) of Advanced Training is also Provided Master Trainer
  • 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड भी मिलेगा एवं 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इन्सेंटिव भी दिया जाएगा।
  • इस ट्रेनिंग के माध्यम से Quality Certification, Branding and promotion, E-commerce linkage, Trade fair advertising, publicity, and other marketing activities के बारे में जानकारी दी जायेगी।

PM Vishwakarma Shram Samman Yojana Eligibility 2023

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष – 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक योजना में शामिल 140 जातियों में से किसी एक जाति से हो।
  • योजना में शामिल 18 ट्रेड में से किसी एक से जुड़ा हो। जैसे Carpenters, Blacksmiths, Weavers, Potters, Sculptors, and Other Traditional Artisans Category.
  • संबंधित ट्रेड में मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट हो।
  • आवेदक की वार्षिक आय SC/ST/OBC/EWS/ Applicant Category की आय से कम हो

Documents Required For PM Vishwakarma Yojana 2023

  • पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड, 
  • पैन कार्ड, 
  • आय प्रमाण पत्र, 
  • जाति प्रमाण पत्र, 
  • पहचान पत्र, 
  • निवास प्रमाण पत्र, 
  • बैंक खाता पासबुक 
  • एक वैध मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी होना चाहिए।

How to Apply Online For PM Vishwakarma Yojana 2023 Registration?

  • आवेदक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in/Home/ पर जाएं।.
  • होमपेज पर दिये गये रजिष्टर ऑपशन पर क्लिक करें।
  •  Apply Online For Artisan Registration Form पर क्लिक करें।
  • अब नये टैब में Registration Form ओपन होगा
  • यहाँ पर मोबाईल नं0 एवं आधार के माध्यम से E-Kyc करें।.
  •  इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर पूरा भरें।
  • भरे गए फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें। इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल पर SMS से आ जाएगा।
  • अब आपका PM Vishwakarma Digital ID and Certificate Download करें।
  • अब Job Skill Test and Other Details के लिए आवेदन करें
  • अब PM Vishwakarma Yojana 2023 Registration Details को सेव कर ले आगे के यूज के लिए।.

Conclusion

आशा करते है हिन्दी में जाने वेबसाईट का यह पोस्ट आपको पंसद आया होगा।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम मनोज वर्मा है। मैं बिहार के छोटे से शहर मुजफ्फरपुर से हूँ। मैने अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ एम.सी.ए. किया है। इसके अलावे डिजाईनिंग, एकाउटिंग, कम्प्युटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का स्पेशल कोर्स कर रखा हूँ। साथ ही मुझे कम्प्युटर मेंटनेंस का 21 वर्ष का अनुभव है, कम्प्युटर की जटिल समस्याओं को सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका समाधान करने एवं महत्वपूर्ण जानकारियों को डिजिटल मिडिया द्वारा लोगों तक पहुँचाना चाहता हूँ, ऑनलाईन अर्निंग, बायोग्राफी, शेयर ट्रेडिंग, कम्प्युटर, मोटिवेशनल कहानी, शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाईन अर्निंग, फेमस लोगों की जीवनी के बारे में लोगो तक जानकारी पहुँचाने हेतु लिखता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version