Bihar Ration Card Online Apply | Bihar Ration Card Online Status | Bihar Ration Card Online Print | online ration card RC number
Bihar Ration Card: बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड के ज़रिये बिहार के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को सस्ती दरों पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू, चावल ,केरोसिन तेल ,चीनी आदि उपलब्ध कराती है। Bihar Ration Card एक Valid Document का कार्य भी करती है।
बिहार में Bihar Ration Card Online Apply राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरकर ब्लॉक या पंचायत में RTPS काउंटर पर जमा करना पड़ता था। परन्तु बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन होगा।
बिहार सरकार द्वारा वर्तमान में Bihar Ration Card Online Apply, print, download, ration card list, status, ration Aadhar linking status की प्रक्रिया को काफी सरल बना दी है।
Table of Contents
मुख्य बातें – Bihar Ration Card Online Apply
यदि आप बिहार राज्य के निवासी है एवं आपके पास वैध दस्तावेज के साथ साथ Bihar Ration Card के लिए Eligible है तो Online माध्यम से Bihar Ration Card Online Apply करने हेतु इस पोस्ट को पूरी तरह पढ़े, जिससे आपको Bihar Ration Card Online Apply, print, download, ration card status आदि का कार्य आसानी से कर सकेंगे।
Bihar Ration Card Online Apply Website | Ration Card – Government of Bihar 1. epds.bihar.gov.in – Click 2. sfc.bihar.gov.in – Click |
Bihar Ration Card Types | बीपीएल राशन कार्ड, एपीएल राशन कार्ड, AAY राशन कार्ड, अंत्योदय राशन कार्ड |
Bihar Ration Card Online Apply Documents | मतदाता वोटर कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र (बिजली या पानी का बिल), परिवार के मुखिया के साथ वर्तमान में खींची गई फोटो, आपके पास पुराने राशन कार्ड हो तो उसकी कॉपी। |
Bihar Ration Card Benefits
- बिहार राशन कार्ड का उपयोग सस्ती दरों पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू, चावल ,केरोसिन तेल ,चीनी आदि प्राप्त कर करने के अलावे वैध दस्तावेज के रुप में भी किया जा सकता है जैसे पहचान पत्र के रूप में
- विभिन्न सरकारी कामों के लिए,
- वोटर आईडी बनवाने के लिए,
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए,
- बिजली कनेक्शन के चाहते है वो राशन कार्ड के जरिये ले सकते है,
- राशन कार्ड का प्रयोग कई तरह के सरकारी कामों में कर सकते है,
- राशन कार्ड धारियों को सरकार समय समय पर और भी बहुत सारी योजोनाओ का लाभ देती रही है
Bihar Ration Card Types
बिहार राज्य में राशन कार्ड राज्य के गरीब परिवारों को उनके पात्रता के अनुसार अलग अलग प्रकार के राशन कार्ड प्रदान किये जाते है। कार्ड के प्रकार के अनुसार उनमें मिलने वाले लाभ भी अलग अलग होते है। बिहार में राशन कार्ड मुख्यतः चार प्रकार के हैः-
- BPL (बीपीएल राशन कार्ड) – जो गरीबी रेखा के नीचे आते है उन्हें BPL Ration Card दिया जाता है
- APL (एपीएल राशन कार्ड) – जो गरीबी रेखा के ऊपर आते है उन्हें APL Ration Card दिया जाता है
- AAY (एएवाय राशन कार्ड) – जो बहुत ही गरीब होते है, ये राशन कार्ड केवल उन्हें दिया जाता है | इस योजना के तहत आने वाले व्यक्ति को पीले रंग का राशन कार्ड दिया जाता है
- Antoday (अंत्योदय राशन कार्ड) – जो वृद्ध हो चुके है और वृद्धा पेंशन लेते है, ये राशन कार्ड केवल उन लोगो को दिए जाते है
Bihar Ration Card Online Apply Eligibility
- बिहार के स्थायी निवासी हो,
- पहले से राशन कार्ड धारी ना हो,
- गरीबी रेखा से नीचे हो,
- आयकर दाता नहीं हो,
- परिवार के कोई सदस्य का मासिक आय 10,000/- (दस हजार) से आधिक नही हो,
- आवेदक के पास वाहन (तीन पहिया, चार पहिया वाहन), वाशिंग मशीन और फ्रिज नहीं होने चाहिए
- आवेदक के पास तीन कमरे से अधिक का पक्का मकान नही हो
Bihar Ration Card Online Apply Document
बिहार राशन कार्ड ऑनलाईन आवेदन करने हेतु निम्नलिखित आवश्यक कागजात होने चाहिए। जिसे आवेदन करने से पहले Fresh Scan करके रख लें। जिससे कि आवेदन करते समय अनावश्यक विलंब या अन्य परेशानी न हो सके।
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आवेदक का सिग्नेचर
- परिवार का एक साथ में फॅमिली फोटो
- आधार कार्ड की अभिप्रमाणित छायाप्रति (All Members)
- निवास प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति (आवेदक Self Attest)
- आय प्रमाण पत्र अभिप्रमाणित छायाप्रति (आवेदक Self Attest)
- जाति प्रमाण पत्र अभिप्रमाणित छायाप्रति (आवेदक Self Attest)
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग से आने वालो आवेदकों को
- बैंक अकाउंट पासबुक की अभिप्रमाणित छायाप्रति (आवेदक Self Attest)
- अगर आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण-पत्र की छायाप्रति
Bihar Ration Card Online Apply Step by Step
बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन User Manual पढ़े,
- सबसे पहले Chrome, Mozilla, I.E, Microsoft Edge Browser में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in ओपन करें,
- फिर होमपेज पर दिये गये “Apply for Online RC” के Option पर Click करें ,
- फिर “To Register Click Here” के Option पर Click करें |
- अब आवेदक अपना Applicant Name, Email ID, Mobile Number और Captcha Code Entry करने के बाद “Get OTP” के Option पर Click करें
- अब आप OTP Entry के बाद “Validate OTP” के Option पर Click करें,
- फिर Aadhar Number, Select District और Pincode इन्ट्री करने के बाद पासवर्ड बनाकर Register के Button पर Click करें |
- अब आपको Login ID दिख जायेगा, जिसे आप Note कर रख सकते है ,
- अब आपको Login के ऑप्शन पर Back आ जाना है और Login ID और Password की मदद से Login करें, |
- अब लॉगिन करने के बाद, आपके सामने Application Form खुल जायेगा जहाँ आपको अपनी सारी जानकारी बिलकुल सही-सही भरना है और Required डॉक्यूमेंट को Upload कर दें |
- अब Application Form पूरी तरह अच्छे से Fill के बाद,
- जिसके बाद आपका फॉर्म फाइनल सबमिट हो जायेगा, जिसके बाद एक रिफरेन्स नंबर दिया जायेगा जिससे आप अपने राशन कार्ड आवदेन का स्थिति चेक कर सकते सकते है एप्लीकेशन का Print Out कर रख ले
- ऑनलाइन आवेदन कर देने के बाद आपका एप्लीकेशन SDO ऑफिस भेज दिया जायेगा जिसके बाद वेरिफिकेशन कर सभी डाक्यूमेंट्स सही पाए जाने के बाद राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा
Bihar Ration Card Online Apply Status Check
Bihar Ration card online apply status 2022 चेक करने की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित हैं:-
- सबसे पहले बिहार राशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें,
- अब बिहार खाद्यान्न विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन होते ही कुछ टैब दिखाई देंगे |
- उपर में आपको Application Status नाम की टैब मिलेगी, जिसपर क्लिक करें,
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा|
- अब यहां पर Application Status के लिए सबसे पहले अपना District सिलेक्ट करना है|
- इसके बाद अपने अनुमंडल (Sub Division)का चयन कर ले,
- आवेदन सबमिट होने के बाद एक RTPS Number जो प्राप्त हुआ उसे यहां पर इन्ट्री करें,
- अब इसके बाद Show के विकल्प पर क्लिक करें,
- अब क्लिक करते ही आपके सामने राशन कार्ड की आवेदन की स्थिति ओपन हो जाएगी
- इस प्रकार इन स्टेप के माध्यम से Bihar Ration card online apply status 2022 check करें।
Bihar Ration Card Online Download Print
Bihar Ration card डाउनलोड करने के लिए आपको इन स्टेप का पालन करना होगा,
- बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग के Official Website ओपन करें,
- फिर RCMS ऑपशन को ओपन करें।
- State List में से अपने जिले बिहार पर click करें।
- अब आप ration card की एक श्रेणी वार संख्या देखेंगे। यहां शहरी या ग्रामीण option को सेलेक्ट करें,
- अब आप विकल्पों में से अपने block पर क्लिक कर लें,
- अब आपको पंचायतों की एक सूची दिखाई देगी
- अब पंचायत का चयन करने के बाद, अपने गांव पर क्लिक करें।
- FPS के तहत आपको ration card की सूची दिखाई देगी।
- यहाँ पर अपने ration card number पर क्लिक करें और आपको कार्ड का विवरण दिखाई देगा।
- इसे Download पर क्लिक कर डाउनलोड करे प्रिंट कर लें।
Bihar Ration Card Online Correction
बिहार राशन कार्ड में ऑनलाइन सुधार करने के अलावे किसी व्यक्ति का नाम जुड़वाना चाहते हैं या किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड से मृत्यु के पश्चात हटाना चाहते हैं,
या किसी जॉइंट फैमिली के विभाजन के बाद अलग-अलग परिवारों के आधार पर राशन कार्ड को भी अलग-अलग करवाना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी आपको ऑनलाइन प्रदान की गई है,
यदि आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है या आपका राशन कार्ड बन चुका है लेकिन उसमें किसी भी प्रकार की जानकारी गलत है और आप उसे सुधार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा:-
- राशन कार्ड में नाम सुधारने के लिए सबसे पहले Important Link के माध्यम से बिहार राशन कार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें,
- ओपन होने के बाद Login करने की आवश्यकता होगी, पंजीकरण के समय आपको मिले आईडी पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते हैं अन्यथा आप पहले रजिस्ट्रेशन कर लें,
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा,
- डैशबोर्ड पर दिखाई दे रहे हैं Apply पर जाना है और Edit Application ऑप्शन पर क्लिक करें,
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाए, जिसमें आपको अपना नाम दिखाई देगा,
- यहां पर नाम, गांव, मोबाइल नंबर, पिताजी का नाम आदि सारी जानकारी दिखाई देती है,
- यहां पर आप जो भी आवेदन में सुधार करना चाहते हैं उस सेक्शन में जाकर उसे करेक्शन कर सकते हैं,
Bihar Ration Card Transfer
यदि आप प्रवासी मजदूर हैं या अन्य जिन्हें अपने स्थायी निवास से किसी दूसरे निवास पर रहने की आवश्यकता होती है जिसके लिए राशन कार्ड को एक जगह से दूसरी जगह राशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको राशन कार्ड में अपना पता को अपडेट करवाना होगा। राशन कार्ड में पता अपडेट कराने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन के माध्य से भी उपलब्ध है लेकिन यदि आपको कोई ऑनलाइन राशन कार्ड अपडेट करने में समस्या आती है तो आप राशन बांटने वाले डीलर को भी आवेदन देकर अपने राशन कार्ड का पता ट्रांसफर करवा सकते हैं, पता ट्रांसफर हो जाने के बाद आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह से राशन ले सकते है।
बिहार सरकार द्वारा Ration Card Transfer की प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी गई हैं, जिसकी मदद से अब आप घर बैठे अपना पता बदल सकते है।
अगर आपको अपना पता ऑनलाइन बदलना चाहते है तो आप नीचे दिए गए प्रोसेस के मदद से ऐसा कर सकते है।
Bihar Ration Card Migration 2022 Online Process इस प्रकार हैं:-
- Ration Card Migration 2022 के लिए सबसे पहले Mera Ration Card App Download करें, जिसका Link आपको Important Link सेक्शन में मिल जाएगा।
- लिंक पर क्लिक करके Mera Ration Card App Download कर ले,
- ऐप को डाउनलोड करे इसमें सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करें,
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने इस ऐप का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा,
- जहाँ आपको अपना राशन कार्ड number डालकर सबमिट करना होगा,
- इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी सामने आ जाएगी,
- यहाँ पर आपको Ration Card Migration Details के आप्शन पर क्लिक करें,
- जैसे ही आप उस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने Ration Card Migration Form ओपन हो जायेगा |
- यहाँ पर से आप अपने राशन कार्ड में Address Update कर सकते है,
- राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
Bihar Ration Card Me New Member Adding
- अगर आप राशन कार्ड में कोई अन्य नाम जुड़वाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार की राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट में लॉगिन करें,
- यदि आपके पास लॉग इन यूजर आईडी पासवर्ड नहीं हैं, तो आपको पहले साइन अप करने की आवश्यकता है, जिसकी प्रक्रिया उपर पोस्ट में बताई गयी है,
- Log In करने के बाद आपको website में परिवार में अन्य नामों को जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें,
- ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा,
- यहां पर जिस भी व्यक्ति का नाम अपने राशन कार्ड में जोड़ना है उसका विवरण भरना होगा,
- जैसे यदि आपके परिवार में किसी सदस्य की शादी होती है और उसकी पत्नी का नाम जोड़ना है तो इसके लिए आपको विवाह प्रमाण पत्र यहां पर अपलोड करने की आवश्यकता होगी और यदि आपके घर में किसी का जन्म होता है तो Add Child to Ration Card के लिए आपको राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा,
- आवेदन जमा करने के बाद आपको सिस्टम द्वारा Generate Reference Id मिलेगी। आपके आवेदन की स्थिति की जांच के लिए इसी नंबर का उपयोग किया जा सकेगा,
- सही जानकारी सही-सही भरने के बाद अंत में आपको आवेदन को सबमिट कर देना है,
- आवेदन सबमिट करने के 15 दिन से 1 महीने पश्चात आपके द्वारा दिए गए नाम राशन कार्ड में जुड़ जाएगा और डाक के माध्यम से आपके पते पर New Ration Card मिल जायेगा,
Bihar Ration Card Se Member Kaise Hataye
अगर घर में किसी सदस्य की मृत्यु हो गई हैं, या फिर किसी बड़े परिवार का बंटवारा हुआ है और ऐसी स्थिति में आपको राशन कार्ड से अलग हुए व्यक्तियों का नाम हटाना है तो इस प्रक्रिया के माध्यम से ऐसा किया जा सकता है:-
- अगर आप अपने राशन कार्ड से किसी सदस्य को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले जिस खाद्य विक्रेता या राशन डीलर से आप सामान प्राप्त करते हैं, उसके पास आपको जाकर नाम हटवाने के लिए आवेदन पत्र की मांग करनी होगी |
- आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म में जिस व्यक्ति का नाम हटाना है उसका विवरण भरना है,
- अगर उस व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी साथ में संलग्न करनी है,
- सारी जानकारी देने के बाद अंत में आपको फॉर्म को ग्राम पंचायत, ब्लॉक या जिला खाद्य आपूर्ति विभाग में सबमिट कर देना है,
- आपके द्वारा जिस व्यक्ति का नाम हटवाने के लिए आवेदन किया गया है, 10 से 15 दिन पश्चात उस व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा ।
Bihar Ration Card Online Apply Important Link
Bihar Ration Card Online Apply | Registration Login |
Ration Card Application Status Check Online | Click Here |
Complaint Registration | Click Here |
Ration Card Online Apply Download User Manual | Click Here |
RCMS Report All-District List | Click Here |
Conclusion
आशा करते है इस पोस्ट में Bihar Ration Card Online Apply, Transfer, Application Status, New Member Adding, Important Link आदि से संबंधित दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि यह जानकारी लाभदायक हो तो इसे शेयर करें लाईक करें। अपना किमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
FAQ Bihar Ration Card Online Apply
Q. Bihar ration card online apply status कैसे चेक करें
Ans. JVA Portal का माध्यम से Login करके Application Status चेक कर सकते है
Q. Can I apply for Bihar ration card online
Ans. Bihar Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन ePDS की ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in से किया जा सकता है
Q. बिहार में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Ans. बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन ePDS की ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in से किया जा सकता है
Q. Bihar Ration Card मोबाइल से कैसे बनाया जाता है?
Ans. बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन ePDS की ऑफिसियल वेबसाइट से किया जा सकता है
Q. मैं बिहार में राशन कार्ड में अपना नाम ऑनलाइन कैसे जोड़ सकता हूं?
Ans. Ans. JVA Portal का माध्यम से
Q. बिहार राशन कार्ड में बच्चों का नाम कैसे जोड़े?
Ans. JVA Portal का माध्यम से Login करके बच्चों का नाम जोड़ सकते है
Q. Bihar Ration Card कितने दिन में बन जाता है?
Ans. Ans. JVA Portal का माध्यम से
Q. राशन कार्ड में नंबर कैसे लिंक करें?
Ans. Ans. JVA Portal का माध्यम से
Q. राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. राशन कार्ड चार प्रकार के होते हैं
Q. पीले राशन कार्ड को क्या कहते हैं?
Ans. पीले राशन कार्ड को APL राशन कार्ड कहते है।