Muzaffarpur City Bihar Temple Full Detailed Hindi 2024

Manoj Verma
6 Min Read
5/5 - (1 vote)

Muzaffarpur City Bihar Temple:मुजफ्फरपुर बिहार राज्य के एक प्रमुख जिला में से एक है। ऐसे तो हर जिला हर जगह पर भगवान का मंदिर होते है। ऐसे तो सभी मंदिर में भगवान निवास करते है।

जितने भी मंदिर है वे सारे भगवान के ऑफिस के सामान होते है। सभी मंदिर में एक सामान होते है। कोई मंदिर न छोटा होता है न बड़ा होता है। भगवान का कण कण में वास होता है।

Muzaffarpur City Bihar Temple

मुजफ्फरपुर जिला राजधानी के बाद बिहार राज्य के प्रमुख जिला में सबसे प्रथम स्थान पर माना जाता है। यहाँ से बहुत सारे पौराणिक कथा जुड़े है।

बहुत से एसे घटनाँए है, यह उत्तर बिहार का केन्द्र बिन्दु माना जाता है।

#1 Baba Garib Nath Mandir, Muzaffarpur Bihar

muzaffarpur city bihar temple

बाबा गरीबनाथ मंदिर बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला में छाता बाजार, सोनारपट्टी मोहल्ले में अवस्थित है।

सावन के महीने में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। भगवान शिव के श्रद्धालुओं के लिए यह प्रमुख मंदिरों में से एक है।

यहाँ सावन के महीने में वैशाली जिले के हाजीपुर पहलेजा घाट गंगाजल लेकर श्रद्धालु पैदल तीन दिनों की यात्रा पूरा करके बाबा पर जलाभिषेक करते है

साथ ही एवं बछवाड़ा जिले से गंगाजल लेकर भी यहाँ जलाभिषेक करते है।

मंदिर से संबंधित विशेष जानकारी मंदिर वेबसाईट garibnathdham.in से प्राप्त की जा सकती है।

#2. Devi Mandir, Muzaffarpur Bihar

देवी मंदिर बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला में हरिसभा चौक एवं पानी टंकी चौक के बीच में अवस्थित है।

यह मंदिर माता दुर्गा के प्रमुख मंदिरो में एक है, यहाँ माता सोने के मूर्ति में विराजमान है, माता देवी मंदिर का दर्शन करने से आपकी सर्वमनोकामना पूर्ण हो जाती है।

#3. Shani Mandir, Muzaffarpur Bihar

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में पुरानी गुदरी रोड में यह मंदिर बहुत समय से स्थापित शनि भगवान के एक मंदिर है। जहाँ लाखो श्रद्धालु शनिवार के दिन तेल चढ़ाते है।

ऐसे तो शनि भगवान का प्रमुख मंदिर सिगंनापुर जिले में अवस्थित है।

#4. Baglamukhi Mandir, Muzaffarpur Bihar

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में अमर सिनेमा रोड में यह दस महाविद्या का मंदिर अवस्थित है।

यह माता का शक्तिपीठ के रुप में अवस्थित है। माता बगलामुखी दस महाविद्या में से एक है इनके साथ ही साथ मंदिर प्रागंण में दशो महाविद्या का पिंड रुप में विराजमान है।

वृहस्पतिवार के दिन यहाँ भारी मात्रा में श्रद्धालु हल्दी एवं दही चढ़ाते है।

मंदिर प्रागंण में भैरव बाबा सेनापति के रुप में अधिष्ठापित है

#5. Maa kali Mandir, Muzaffarpur Bihar

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के सिकन्दपुर रोड में गंडक नदी के किनारे यह मंदिर विराजमान है जो दरभंगा के कामेश्वरी काली मंदिर से संचालित किया जाता है।

#6. Hanuman Mandir, Muzaffarpur Bihar

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के अखाड़ाघाट रोड में पुल से थोड़ा पहले यह मंदिर अवस्थित है।

जहाँ हर शनिवार को पीपल के पत्ते की माला एवं मंगलवार को पान के पत्ते की माला चढ़ाई जाती है।

#7. Radha Krishna Mandir, Muzaffarpur Bihar

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के हरिसभा चौक के नजदीक यह मंदिर अवस्थित है।

जो काफी पुराना मंदिर है। यहाँ हर वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य पूजा आयोजित की जाती है।

#8. Manokamna Mandir, Muzaffarpur Bihar

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के रामदयालु नगर में ओबरब्रीज के बगय में यह मंदिर अवस्थित है। मुजफ्फरपुर से पटना जाने वाले प्रमुख मार्ग यही से शुरु होते है।

#9. Maa janki Durga Mandir, Muzaffarpur Bihar

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के सादपुरा मुहल्ला में माता दुर्गा का यह पोराणिक मंदिर अवस्थित है।

यहाँ पहुँचने के लिए मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के लिए रिक्शा पकड़कर अघोरिया बाजार पहुँचने के बाद पूरब दिशा की ओर थोड़ा दुर पर नीम चौक है जहाँ से दाँए मुर कर 500 मीटर के बाद यह मंदिर स्थित है।

साथ में महादेव की मंदिर स्थापित है। यहाँ जो भी भक्त सच्चे मन से जो माँगते है उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है।

#10. Gayatri Mandir, Muzaffarpur Bihar

मुजफ्फरपुर जिले के अखाड़ाघाट रोड में पुल से थोड़ा आगे बढ़ने के बाद दाँए साईड वाले रोड में 500 मीटर जाने के बाद बाँए साईड के ढलान से नीचे उतरने के बाद दाँए साईड मुरने के बाद कुछ दूरी पर यह मंदिर अवस्थित है।

#11. Santoshi Mata Mandir, Muzaffarpur Bihar

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में रेलवे स्टेशन के नजदीक ही माता संतोषी की मंदिर अवस्थित है। सुक्रवार के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन हेतु उमड़ती है।

#13. Rani Sati Dadi Mandir, Muzaffarpur Bihar

#14. Maa Annapurna Mandir, Muzaffarpur Bihar

#15. Maa Chhinamastika Mandir, Kanti Muzaffarpur Bihar

Share This Article
Follow:
मेरा नाम मनोज वर्मा है। मैं बिहार के छोटे से शहर मुजफ्फरपुर से हूँ। मैने अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ एम.सी.ए. किया है। इसके अलावे डिजाईनिंग, एकाउटिंग, कम्प्युटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का स्पेशल कोर्स कर रखा हूँ। साथ ही मुझे कम्प्युटर मेंटनेंस का 21 वर्ष का अनुभव है, कम्प्युटर की जटिल समस्याओं को सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका समाधान करने एवं महत्वपूर्ण जानकारियों को डिजिटल मिडिया द्वारा लोगों तक पहुँचाना चाहता हूँ, ऑनलाईन अर्निंग, बायोग्राफी, शेयर ट्रेडिंग, कम्प्युटर, मोटिवेशनल कहानी, शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाईन अर्निंग, फेमस लोगों की जीवनी के बारे में लोगो तक जानकारी पहुँचाने हेतु लिखता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *