21 Motivational Quotes Hindi Free 2023

2 Min Read
Rate this post

Motivational Quotes in Hindi, Motivational Quotes on Life in Hindi, Motivation Quotes for Success in Hindi

Contents
Motivational Quotes Hindi“जिसे मैं की हवा लगी, उसे फिर न दुँआ लगी, और न ही दवा लगी”“शौक से भटका हुँ मैं, मुझे रास्ता न दिखाओ, बेतरतीब होकर, खुश हुँ, मुझे तरीका न सिखाओ, इश्क है खुद से महबुब न मिलाओ, सोच में वजन है उसे न हिलाओ”“न मैं गिरा, न मेरे इरादे गिरे, लेकिन लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे” “ना किसी से कोई ईर्ष्या, ना किसी से कोई होर, मेरी अपनी मंजिले, मेरी अपनी दौड़”“जिन्हें अकेले चलने का हौसला होता है उनके पिछे एक दिन काफिला होता है”“खुशियाँ कम और अरमान बहुत है, जिसे भी देखो परेशान बहुत है, करीब से देखा तो निकला रेत का घर, मगर दूर से इसकी शान बहुत है, कहते है सच का कोई मुकाबला नहीं, मगर आज झूठ की पहचान बहुत है, मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी, यूँ तो कहने को इन्सान बहुत है”

Motivational Quotes Hindi में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इसकी आवश्यकता हमें जीवन के सफर में कई बार पड़ती है, जब हम कभी कोई निर्णय नहीं ले पाते है तब हमें यह विचार ही रास्ता दिखलाते है, क्योंकि ये विचार मात्र नहीं होते है, यह किसी के जीवन के कसौटी होते है

Motivational Quotes Hindi

जिसे मैं की हवा लगी, उसे फिर न दुँआ लगी, और न ही दवा लगी

“शौक से भटका हुँ मैं, मुझे रास्ता न दिखाओ, बेतरतीब होकर, खुश हुँ, मुझे तरीका न सिखाओ, इश्क है खुद से महबुब न मिलाओ, सोच में वजन है उसे न हिलाओ”

“न मैं गिरा, न मेरे इरादे गिरे, लेकिन लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे”

“ना किसी से कोई ईर्ष्या, ना किसी से कोई होर, मेरी अपनी मंजिले, मेरी अपनी दौड़”

“जिन्हें अकेले चलने का हौसला होता है उनके पिछे एक दिन काफिला होता है”

“खुशियाँ कम और अरमान बहुत है, जिसे भी देखो परेशान बहुत है,
करीब से देखा तो निकला रेत का घर, मगर दूर से इसकी शान बहुत है, कहते है सच का कोई मुकाबला नहीं, मगर आज झूठ की पहचान बहुत है, मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी, यूँ तो कहने को इन्सान बहुत है”

दोस्तो Motivational Quotes Hindi हमें जीवन में निराशा से बाहर निकलने में काफी मददगार होते है। इस पोस्ट में दी गई Motivational Quotes आपको अच्छी लगी होगी। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

इन्हे भी पढ़े – हेमा मालिनी का जीवन परिचय

तुरन्त लोन के लिए पढ़े – KreditBee Loan कैसे ले

Share This Article
Follow:
मेरा नाम मनोज वर्मा है। मैं बिहार के छोटे से शहर मुजफ्फरपुर से हूँ। मैने अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ एम.सी.ए. किया है। इसके अलावे डिजाईनिंग, एकाउटिंग, कम्प्युटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का स्पेशल कोर्स कर रखा हूँ। साथ ही मुझे कम्प्युटर मेंटनेंस का 21 वर्ष का अनुभव है, कम्प्युटर की जटिल समस्याओं को सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका समाधान करने एवं महत्वपूर्ण जानकारियों को डिजिटल मिडिया द्वारा लोगों तक पहुँचाना चाहता हूँ, ऑनलाईन अर्निंग, बायोग्राफी, शेयर ट्रेडिंग, कम्प्युटर, मोटिवेशनल कहानी, शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाईन अर्निंग, फेमस लोगों की जीवनी के बारे में लोगो तक जानकारी पहुँचाने हेतु लिखता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version