Best time to post on Instagram today | Best day to post on Instagram
Instagram Kya Hai
Instagram एक सोशल मीडिया एप्प है, जिसका इस्तेमाल आज बहुत ही हो रहा है। लोग काफी ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते है। इसलिए इन सोशल मीडिया का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए भी करते है।
इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आप मनोरंजन के साथ-साथ ऑनलाईन बिजनेस, मार्केटिंग, एडभरटाईजिंग के लिए भी कर सकते है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म बनता जा रहा है। जहाँ क्रियेटर अपने कला से संबंधित कंटेंट क्रियेट करते है जिन्हें न केवल सामान्य यूजर देखते है
बल्कि डायेरेक्टर, प्रोडूसर भी देखते है, अगर आपका कंटेंट मजेदार है, लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है एवं आपके द्वारा काफी अच्छा किरदार निभाया जा रहा है तो आपको कई बड़े अवसर भी यहाँ मिल सकता है।
Best Time to Post on Instagram
कटेंट अच्छा होने के साथ-साथ और भी कई तरह के नियम है जिसकी जानकारी यदि आपको होगी तो सफलता मिलने में कठिनाई नहीं होगी।
कई क्रियेटर द्वारा अच्छा से अच्छा कटेंट बनाया जाता है परन्तु सभी का कटेंट पोपूलर नहीं हो पाता है क्योंकि उन्हें कुछ जानकारी की कमी होती है।
कटेन्ट पोपूलर होने के कई कारणों में से एक कारण यह भी है कि आपके द्वारा किस समय कटेन्ट अपलोड किया जाता है।
इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको अच्छा कटेन्ट बनाने के साथा-साथ उसे नियमित रुप से एक अच्छे समय पर अपलोड करना बेहद आवश्यक है
आपको यह पता होना चाहिए कि आपके फ्लोअर किस समय ज्यादा एक्टिव रहते है। ताकि आप उस समय अपने कटेन्ट अपलोड कर सके ताकि वह कम समय में ही पोपूलर हो और इससे ज्यादा पैसे कमा सके
तो आईये जानते है Best time to post on instagram के बारे में जिससे हमें सफलता प्राप्त करने में कठिनाई न हो
- सुबह – 06:00 A.M – 07:00 A.M, 08:00 A.M-09:00 A.M
- दोपहर – 02:00 P.M – 03:00 P.M, 04:00 P.M – 05:00 P.M
- शाम – 06:00 P.M – 07:00 P.M,
- रात्रि – 08:00 P.M – 09:00 P.M, 10:00 P.M – 11:00 P.M
Best day to post on Instagram
जैसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने के लिए सही समय का ध्यान रखना आवश्यक है उसी तरह से सही दिन को भी ध्यान में रखना आवश्यक है।
ज्यादातर लोग रविवार को ऑफिसियल छुट्टी वाले दिन इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते है एवं ज्यादा मनोरंजक एवं नया कंटेन्ट फैन्सी टेक्सट वाले पोस्ट को देखना पंसद करते है।
इसलिए रविवार से पहले अगर न्यू पोस्ट को अपलोड कर दिया जाय तो पोस्ट के सर्च में आने से पोस्ट ज्यादा पोपूलर हो सकते है।
- सोमवार – 8 A.M, 2 P.M, 5 P.M, 9 P.M
- मंगलवार – 8 A.M, 2 P.M, 5 P.M, 9 P.M
- बुधवार – 8 A.M, 2 P.M, 5 P.M, 9 P.M
- गुरुवार – 8 A.M, 2 P.M, 5 P.M, 9 P.M
- सुक्रवार – 8 A.M, 2 P.M, 5 P.M, 9 P.M
- शनिवार – 8 A.M, 2 P.M, 5 P.M, 9 P.M
- रविवार – 6 A.M, 1 P.M, 3 P.M, 8 P.M
Other Factor to post on Instagram
- TimeZone –
- Location –
- Audience –
- Instagram Insight –
Conclusion (निष्कर्ष)
Q. What is the best time of day to post on Instagram?
Ans. प्रतिदिन night में 11:00 बजे best time to post on Instagram.
Q. Is it better to post on Instagram morning or night?
Ans. सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा 18-30 वर्ष के यूजर ज्यादा एक्टिव रहते है और इस Age के यूजर ज्यादातर night में एक्टिव रहते है इसलिए better to post on instagram in night