Hindi Indian Web Series | Popular Hindi वेब सीरिज | Top Indian वेब सीरीज on Netflix | Best Hindi Web Series on Amazon Prime
Web Series क्या है

वास्तविक घटना या काल्पनिक घटना के दृश्यों, घटित घटना, किरदारों के जीवन के क्रियाक्लापों को पुनः अन्य कलाकार द्वारा किया जाता है इसे जब वेब के माध्यम से प्रस्तुत किया जात है। इसे ही वेव-सीरीज कहा जाता है।
जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि यह वेब मतलब इंटरनेट के माध्यम से दिखाया जाता है। इसमें हर घटित घटना को सीरीज में रिकार्डिग कर प्रस्तुत किया जाता है।
जैसे कोई काल्पनिक किरदार के पूरी जीवन को जब एक ही भाग में दिखाया जाता है उसे फिल्म कहा जाता है।
अगर वास्तविक आम आदमी के जीवन की तरह प्रतिदिन के क्रियाक्लापों को जब दैनिक रुप से दिखाया जाता है उसे सीरीयल कहा जाता है।
वैसे ही वेब सीरीज में किसी किरदार के जीवन के काल के वर्षवार कुछ खंड को फिल्माकर वेब के माध्यम से दिखाया जाता है उसे वेब सीरिज कहा जाता है।
Hindi Web Series in India
वेब सीरीज की शुरुआत वर्ष 1995 में हुई थी। यह कई देशों में काफी प्रचलित है। अन्य देशों की तरह यह भारत में भी काफी प्रचलित होता जा रहा है।
आजकल इंटरनेट के कई विकल्प होने के कारण इसका प्रयोग काफी मात्रा में किया जा रहा है। लोग पुराने दिनों की तरह अब समय के अभाव के कारण सिनेमाघरों में जाना समय बिताना पसंद नहीं करते है।
लोगों का अधिकतर समय अब मोबाईल पर ही ब्यतित हो रहा है। ऐसे में मनोरंजन के विकल्प भी इसी के अनुसार प्रचलित हो रहे है।
भारत में पुराने जमाने से मनोरंजन के विकल्प ज्यादातर हिन्दी भाषी में ही तैयार किये जाते थे।
इसी प्रकार वेब सीरीज हिन्दी भाषा के काफी प्रचलित हो रहै है।
how to watch hindi web series
जैेसे किसी फिल्म को सिनेमा घर या टीवी पर किसी चैनल के द्वारा दिखाया जाता है चुंकि वेब सीरिज इन्टरनेट पर उपलब्ध होते है इसलिए वेब सीरिज को इंटरनेट पर उपलब्ध OTT के माध्यम से दिखाया जाता है।
ओटीटी प्लेटफार्म पर कई चैनल भी उपलब्ध होते है। इसपर मनोरंजन के कई विकल्प उपलब्ध है।
कुछ प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्म के नाम निम्नलिखित है जिनका अपना एक मोबाईल का एप्लीकेशन है जो काफी ज्यादा प्रचलित है जैसे
Hindi Web Series OTT APP
- Netflix
- Amazon Prime Video
- Disney+ Hotstar
- SonyLIV
- TVFPlay
- ZEE5
- Ullu
- MX Player
- ALT BALAJI
- Voot
Hindi web series benefit
इसमें मनोरंजन के कई विकल्प मौजूद है, सिनेमा की तरह Limited विकल्प नहीं होते है। एक सिनेमा को एक खंड में दिखाने के कारण पूरा तैयार करने में खर्चा भी ज्यादा होता है।
वेब सीरिज में कई भाग में तैयार होने के कारण समय अधिक मिल जाता है जिससे प्रोडक्शन की लागत भी कम आती है।
Web Series Type
- Suspense Literary
- Inspired Web series
- Comedy
- Romance
- Action
- Horror
- Thriller
- Drama
- Crime
- Violence
best hindi Indian वेब सीरिज 2022
what are the top 10 web series in india
Popular Hindi Indian वेब सीरिज List
- पंचायत
- गुल्लक
- अपहरण
- दिल्ली क्राईम
- कोटा फैक्ट्री
- College Romance
- Asur
- आश्रम
- Scam 1992
- मिर्जापुर
Must Watch Hindi web series on amazon prime
Q. which web series should I watch
Ans. Scam 1992, Asur, Panchayat
Q. who is the no 1 web series in india
Ans. Scam 1992
Q. how to watch hindi web series for free
Ans. ऐसे कई विकल्प है जिन पर देखा जा सकता है लेकिन यह गैर कानूनी है। जैसे – Imdb.com, Utvmovies, Ullu
Q. which webseries is trending now
Ans. Scam 1992, Ashram