eSIM क्या है ? | What is an eSIM… ? |eSim Kya Hai

Manoj Verma
14 Min Read
Rate this post

eSim Kya Hai: हेलो दोस्तों, क्या आपने कभी eSIM नाम का कोई शब्द सुना है अगर नहीं तो, मै आज आपको ये बताने जा रहा हूँ की eSIM क्या है और यह कैसे काम करता है, इनके फायदे क्या है, अगर आप eSIM क्या है के बारे में जानना चाहते है तो लेख को पूरा पढ़िए|

अगर आप एक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता है तो आपको ये पता होगा ही की कोई भी स्मार्टफोन अभी तक ऐसा नहीं बना है जो की बिना SIM Card का चलता हो| लेकिन अगर आप पिछले कुछ सालों का आकलन करें तो यह महसूस जरुर होगा की समय के साथ सिम कार्ड का आकर जरुर छोटा होते जा रहा है|

पर किसी ने ये तो बिलकुल नही सोचा होगा की कभी भी या जल्दी ही ऐसा समय आएगा की Mobile से SIM Card गायब हो जायेगा और इस नए ज़माने का स्मार्टफोन बिना सिम के ही काम करने में सक्षम होगा|

ऐसा तो हम कह सकते है की अब स्मार्टफोन बिना SIM Card के काम करेगा परन्तु ऐसा नहीं है,अब समय आ गया है वर्चुअल SIM Card का जी हाँ अब स्मार्टफोन में एक नया तकनीक वाला चिप होगा जिसे E-sim कहा जायेगा यह नए ज़माने का SIM Card होगा|

दरअसल ये नाम “eSIM” उस समय सामने आया जब एप्पल कंपनी ने 2018 में अपना नया आइफोन I-phone Xs और I-phone Xs Max लांच किया था | जैसा की अभी जानते है की एप्पल कंपनी के सभी Mobile सिंगल SIM Card वाले होते है लेकिन ये दोनों मॉडल को इस बार Dual SIM के facility के साथ मार्किट में उतारा गया है जिसमे एक सिम तो वही लगेगा जो हर Mobile में लगता है पर दूसरा सिम की जगह सिर्फ और सिर्फ एक नया तरह चिप लगा होगा जो की SIM Card का काम करेगा और इसे eSIM कहा जायेगा|

esim-kya hai

तो चलिए अब शुरु करते है जानकारियों का नया सफ़र बिना देर किये और जानते है इस नए टेक्नोलॉजी के बारें में

eSIM क्या है ? (eSIM kya hai ?)

जहाँ SIM का फुल फॉर्म Subscriber Identity Moudule होता है और ये हमें टेलीकोम प्रोवाइडर कंपनी से लेना होता है वहीँ नए टेक्नोलॉजी वाले eSIM का फुल फॉर्म Embeded Subscriber Identity Moudule होता है और इसे टेलीकोम प्रोवाइडर कंपनी से नही लेना होता है बल्कि ये Mobile सेट में पहले से ही लगा (Embeded ) होता है और इसे सिर्फ Mobile खरीदने के बाद इसे Activate करना होता है|

eSIM एक प्रकार का वर्चुअल सिम होता है,जिसे मोबाइल निर्माता कंपनी ही Mobile के अंदर फिट कर देती है इस लिए इसे Smartphone में लगाने की जरुरत नहीं होती है लेकिन फिर भी Mobile से हम वो सभी प्रकार के काम जो सिम कार्ड लगाकर करते है वो eSIM के साथ Mobile में बिना लगाये कर सकते है

इस सिम को लगाने के लिए Mobile में सिमकार्ड स्लॉट की आवश्यकता नही होती है क्योंकि यह mobile के मदरबोर्ड पर ही एक चिप की तरह लगा हुआ होता है और इसको ऑपरेट करने के लिए Mobile के स्क्रीन पर अन्य सभी तरह के apps के जैसा ही एक सॉफ्टवेर आइकॉन installd होता है जिसके द्वारा ही हम इस eSIM से संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है|

eSIM के क्या फायदे हैं ? (eSIM ke kya fayde hai ?)

अगर आप eSIM का उपयोग करते है तो आप जब चाहे जहाँ चाहे किसी भी नेटवर्क प्रदाता कंपनी (Vodafone, Airtel, Jio )के प्लान को Activate कर सकते है इसके लिए आपको SIM Card बदलने की आवश्यकता नही पड़ेगी|

  • जिस स्मार्टफोन में eSIM का उपयोग किया जाएगा उसका बैट्री फिजिकल सिम वाले स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा लंबा टिकेगी।
  • SIM Card खोने का और संभाल के रखने का झंझट खत्म हो जाएगा। क्योंकि जैसा की आप जानते है की यह पहले से ही मोबाइल में एंबेडेड होगा जिसके कारण आप इसे मोबाइल से बाहर नहीं निकल पाएंगे।
  • क्योंकि सॉफ्टवेयर की मदद से काम करने वाली eSIM फिजिकल सिम की तुलना में कम पॉवर का उपयोग करती है।
  • इसका एक सबसे बड़ा फायदा Travler (घुमने वाले)लोगो को होगा जो हमेशा कही ना कहीं बाहर के देशों में टूर करते रहते है।उन्हें अब दूसरे देशों में भी बिना सिम बदले और बिना किसी रोमिंग शुल्क के अपने SIM Card का उपयोग करने की सुविधा मिल सकेगी।
  • पलक झपकते आप अपना eSIMको Activate और Deactivate करवा सकेंगे। क्योंकि पहले फिजिकल सिम को खरीदने के लिए आपको कंपनी के स्टोर पर जाना होता है फिर डॉक्यूमेंट, फोटो के साथ आपको आपना नंबर चालू करने के लिए कुछ समय का इंतेज़ार करना पड़ता था पर eSIM के केस में ऐसा नहीं होगा इसे आप घर बैठे फोन और इंटरनेट के माध्यम से चालू या बंद करवा सकते हैं।
  • अगर आप अपना नंबर बदलना चाहते है तो भी आपको नंबर पोर्टिबिलिटी के लिए 7 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा| eSIM के साथ आप इसे अपनी मर्जी से किसी भी सर्विस प्रोवाइडर का प्लान खरीद कर उसे जब में चाहे चालू या बंद कर सकते हैं।
  • आपको अपना नंबर बंद करने के लिए और दूसरा चालू करने के लिए किसी दुकान या टेलीकॉम स्टोर पर नहीं जाना होगा इसे आप अपने मोबाइल से खुद कर सकते हैं। इसके लिए आप जितनी भी सर्विस प्रोवाइडर का उपयोग करेंगे सभी के द्वारा आपको User Id और Password और कुछ एक्टिवेशन कोड दिया जाएगा जो आपका eSIM को बंद और चालू करने में सहायता करेगा|
  • eSIM के तहत आप अपने एक से अधिक Device को एक ही सिम अर्थात् एक ही नंबर से कनेक्ट कर सकते हैं जैसे की आपके पास एक Smartphone और एक Smartwatch है तो इसके लिए आपको दो सिम की जरूरत नहीं पड़ेगी,आप एक सिम से ही इन दोनों Gadget को कनेक्ट कर पाएंगे।
  • इसका फायदा यह भी हो सकता है कि भविष्य में मोबाइल का आकार और स्लिम हो सकता है क्योंकि eSIM बहुत ही छोटा आकार का होता है इससे मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने MotherBord में जहां चाहे इसे सेट कर सकती है।

 

eSIM के क्या नुकसान हैं ?

जैसे कि दुनिया में हर एक चीज का बहुत से फायदे होते है और उनके कुछ नुकसान भी होते है ठीक उसी तरह eSIM के भी कुछ नुकसान हो सकते है| जो इस प्रकार है:-

  • इसका सबसे बड़ा नुकसान यह हो सकता है की इसे (eSIM) को ट्रैक नही किया जा सकता है,जिससे अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है|
  • जैसा की हमलोग जानते है की 14 February 2019 को पुलवामा में जो आतंकी घटना हुई थी उसमे आतंकवादीयों ने एक दुसरे से बात करने के लिए eSIM अर्थात वर्चुअल SIM का ही उपयोग किया था जो की अमेरिका के किसी Telicom Service Provider Company से लिया गया था|
  • जब भी आप eSIM को बंद या चालू करना चाहेंगे तो आपको सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर केयर से बात करना जरुरी होगा क्योंकि उसके द्वारा बताए गए Activation और Dactivation कोड ही आपके नंबर को बंद या चालू करने में सक्षम होंगे।
  • आप अपना eSIM किसी दूसरे मोबाइल में नहीं लगा सकते है जैसे कि मान लीजिए अभी वर्तमान समय में आपका मोबाइल का बात करते करते Battery Low हो जाता है और आपको अपने नंबर को किसी जरुरी कारण से चालू रखना है तो आप क्या करेंगे सामान्य सी बात की अपना सिम कार्ड उस मोबाइल से निकाल कर किसी दूसरे दोस्त या परिवार के Mobile में लगा देंगे और आपका काम हो जाएगा।परन्तु eSIM के साथ ऐसा नहीं कर पाएंगे।
  • अगर आप एक निश्चित समय सीमा में सिम कार्ड बदलते रहते है तो eSIM वाली सुविधा आपको कंफ्यूजन में डाल सकती है इसका कारण यह होगा की अभी तो आप नॉर्मल सिम कार्ड को अपने पर्स में लेके घुमते है और जरूरत के मुताबिक उपयोग करते हैं परन्तु eSIM के साथ आप ऐसा नही कर पाएंगे| आपको अपना नेटवर्क बदलने के लिए Coustmer Care से बात करनी जरूरी होगी तभी आपका नंबर एक्टिवेट हो पाएगा|

eSIM कौन कौन से मोबाइल में support करता है

अभी वर्तमान समय में eSIM सभी स्मार्टफोन में support नही करता है कुछ ही मोबाइल्स ऐसे है जो इसे support करते है eSIM supported मोबाइल की List इस प्रकार है |

1. Google द्वारा निर्मित फ़ोन

  • Google pixel 2
  • Google pixel 2 xl
  • Google  Pixel  3
  • Google  Pixel  3A
  • Google  Pixel  4
iphone

2. Apple द्वारा निर्मित फोन iphone XS max

  • iphone XS
  • iPhone  XR,
  • iPhone 11,
  • iPhone 11 Pro
  • iPhone 11 Pro Max इसके अलावा एप्पल कंपनी द्वारा बनाया गया Apple Watch भी esim को suport करता है |

3. Samsung द्वारा निर्मित फोन

  • Samsung  Galaxy  S20
  • Samsung  Galaxy  S20 Plus
  • Samsung  Galaxy  S20 Ultra
  • Samsung Galaxy Z Flip

4. Motorola द्वारा निर्मित फ़ोन

  • Motorola Razer

किन किन देशों में eSIM सेवा शुरू हो चुकी है

  1. आस्ट्रेलिया
  2. कनाडा
  3. क्रोआशिया
  4. द क्रेज रिपब्लिक
  5. जर्मनी
  6. हंगरी
  7. स्पेन
  8. यूनाइटेड किंगडम
  9. यूनाइटेड स्टेट
  10. भारत

भारत में अभी सिर्फ दो telicom company Airtel और Jio ने ही eSIM सर्वीस शुरू की है बाकि के अन्य telicom company अभी इस मामले में पीछे हो गई है|

Jio ने यह सुविधा अपने postpaid और preapaid दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है, जबकि Airtel ने सिर्फ अपने postpaid यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है|

दोस्तों अब बात करते है esim को कहाँ से खरीदें

अगर आप भारत में है तो यहाँ आपको मात्र दो ही Telicom Service Provider eSIM की सुविधा दे रही है

1.Reliance Jio

तो बात करते है रिलाइंस जिओ की तो आपको जिओ का esim लेने के लिए पहली बार jio store पर जाना होगा , नया Jio eSIM कनेक्शन पाने के लिए आपको अपना प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और फोटोग्राफ को साथ लेकर Jio Store, Reliance Digital या Jio Retailer पर जाना होगा |

अपने नजदीकी jio store की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें —jio Store

ऑफिस स्टाफ आपको एक फॉर्म भरने को बोलेगा इसमें आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर भी भरना होगा इस प्रकिया को पूरा करने के बाद आपका नया eSIM तुरंत चालू हो जायेगा |

2. Airtel

एयरटेल का eSIM प्राप्त करने के लिए आपको एयरटेल के स्टोर पर जा सकते है औरउनके द्वारा दी गयी सुझावों का पालन कर सकते है|

अपने नजदीकी Airtel store की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें —Find Airtel Store

मुझे उम्मीद है की मै मैंने आपलोगों को eSIM क्या है ? ( eSIM kya hai ? ) के बारे में पूरी जानकारी दी | और साथ ही आशा करता हूँ की अब आप eSIM के बारे में बहुत कुछ जान चुके होंगे |अगर आपके मन में eSIM क्या है ? पोस्ट को लेकर कोई सवाल हो तो आप मुझे निचे कमेन्ट में जरुर लिखें

और बताये की आपको मेरी ये पोस्ट eSIM क्या है ? कैसी लगीअगर आपको लगता है की ये पोस्ट ज्ञानवर्धक है या उपयोगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media jaise facbook ,Twiter, Whatsapp आदि पर जरुर शेयर करे ……धन्यवाद

इन्हें भी पढ़े – Motivational Quotes Hindi

Share This Article
Follow:
मेरा नाम मनोज वर्मा है। मैं बिहार के छोटे से शहर मुजफ्फरपुर से हूँ। मैने अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ एम.सी.ए. किया है। इसके अलावे डिजाईनिंग, एकाउटिंग, कम्प्युटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का स्पेशल कोर्स कर रखा हूँ। साथ ही मुझे कम्प्युटर मेंटनेंस का 21 वर्ष का अनुभव है, कम्प्युटर की जटिल समस्याओं को सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका समाधान करने एवं महत्वपूर्ण जानकारियों को डिजिटल मिडिया द्वारा लोगों तक पहुँचाना चाहता हूँ, ऑनलाईन अर्निंग, बायोग्राफी, शेयर ट्रेडिंग, कम्प्युटर, मोटिवेशनल कहानी, शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाईन अर्निंग, फेमस लोगों की जीवनी के बारे में लोगो तक जानकारी पहुँचाने हेतु लिखता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *