दोस्तों जब हम किसी बिल को Treasury में Submit कर देते है। उसके बाद उस बिल का स्टेटस चेक करने की आवश्यकता होती है क्योंकि चेक करते रहेंगे तो उसमें होने वाले Objection के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।
CFMS Bihar Bill Status Check Process: अगर बिल में कोई Objection नहीं आती है तो बिल पास हो जायेगा। फिर तो कोई दिक्कत नहीं होती है। लेकिन उसमें कोई Objection हो तो उसकी जानकारी हमें तुरन्त मिल जाता है एवं हम उसका समाधान कर सकते है। तो आईए जानते है CFMS Bihar Bill Status Check कैसे करते है।
CFMS Bihar Bill Status Checking Process
Step 1 :- CFMS Bihar Login करे-
- सर्वप्रथम Official वेबसाइट के लिंक को खोलें- https://e-nidhi.bihar.gov.in/
- फिर अपना Username और Password को लॉगिन हेतु डालें।
- अब, ”Login” के बटन पर क्लिक करें जिससे लॉगिन हो सके।
Step 2 :- E-Billing पर Click करें
Step 3 :- Bill > Bill Status पर क्लिक करें
Step 4 :- From से To में दिनांक को सेलेक्ट करें फिर Search पर क्लिक करें
अब आपके सामने उस पीरियड के सभी बिल दिख जायेंगे, जिसमें से किसी भी एक बिल के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अन्य जानकारी यहाँ से प्राप्त करें
- Bill Token Number
- Bill Voucher Number
- Bill Current Status (maker, checker, approver, esign)
- CFMS Allotment Detail View
Contigent Bill Making Process