Kangana Ranaut Biography Hindi 2024 | कंगना रनौत जीवन परिचय

Manoj Verma
15 Min Read
Rate this post

Kangana Ranaut फिल्मी दुनिया की एक ऐसी अभिनेत्री है, जिन्होंने अपने दम पर bollywood फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम को हासिल किया है

आज के समय में सबसे अधिक पैसा पर काम करने वाली actresses में से एक है। कंगना के बारे में एक खास बात यह भी है कि जिसके लिए वो सबसे अधिक पसंद की जाती है कि कंगना रानौत अपनी राय को खुलकर मीडिया के सामने एक्सप्रेस करने के लिए जानी जाती है।

वो किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय बिना झिझक के public के सामने रखती है। चलिए इस बेहतरीन actress की जिन्दगी के बारे में इस खास पोस्ट “ Kangana Ranaut biography hindi” में बात करते है और आगे जानते है इनकी जिन्दगी से जुड़े कुछ खास पहलुओं के बारे मेंः-

[toc]

Kangana Ranaut शारीरिक संरचना

लम्बाई (Height)– 165 से० मी० (लगभग)
– 1.65 मी०
– 5′ 5” फीट इन्च
वजन/भार (Weight)– 52 कि० ग्रा० (लगभग)
शारीरिक संरचना– 34-27-34 (लगभग)
आँखों का रंग (Eye Color)– गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Color)– काला

कंगना राणावत का शारीरिक विवरण (Kangana Ranaut’s Physical Details)

  • रंग (Color)- गोरा (Fair)
  • आखो का रंग- डार्क ब्राउन
  • बालों का रंग- डार्क ब्राउन
  • लम्बाई (Height)- 5.5 Fit
  • वजन (Weight)- 52 Kg
  • Body साइज – Uppper-34, कमर-25 , Lower –34

Kanaga Ranaut Family and Education (परिवार और शिक्षा)

23 March 1987 को हिमाचल के मंडी जिले के भाम्बला जिसे अब सूरजपुर के नाम से जाना जाता है के कस्बे के एक राजपूत परिवार में जन्म लिया।

परिवार में उनके अलावा उनकी एक बड़ी बहन रंगोली भी है और कंगना की माता को नाम आशा रानौत है जो एक स्कूल टीचर है एवं पिता एक बिजनेसमैन है। साथ ही कंगना का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अक्षत है।

वर्ष 2014 के बाद से रंगोली जो है वो कंगना की मेनेजर है, जो उनके सारे इवेंट्स और उनके पास आने वाले प्रोजेक्ट्स को हैंडल किया करती है।
कंगना के दादाजी एक IAS अफसर थे और वो अपने पूरे परिवार के साथ Bhambla शहर में अपनी पैतृक हवेली में रहते थे, जिसकी वजह से यह कह सकते है कि Kangana Ranaut का बचपन जो है वो बेहद आराम से और साधारण सा गुजरा है। कंगना के परदादा Sarju Singh Ranaut वो विधानसभा के सदस्य थे।

Kangana Ranaut कहती है कि वो बचपन से ही बहुत जिद्दी और हर चीज के लिए बहुत रेबेल थी, यही वजह थी कि मेरे पापा जब मेरे भाई को कोई लड़कों जैसा खिलौना लाकर देते और मुझे लड़की जैसा खिलौना लाकर देते तो मैं वो नहीं लिया करती थी। कंगना कहती हैं कि मैं बचपन में ही फैशन के साथ बड़ा Experiment किया करती थी, जो कि मेरे पड़ोसियों को बड़ी अजीब सी लगती थी।

Kangana Ranaut की शिक्षा चंडीगढ़ के DAV School में हुई है, और वे एक मेधावी छात्रा भी रही है, ऐसे में कंगना हमेशा अपने रिजल्ट के लिए बेहद उत्साहित रहा करती थी, जैसे कि आमतौर पर सभी पढ़ने वाले छात्र रहते है। कंगना के माता पिता चाहते थे कि वो एक डॉक्टर बने।
इसी कारण से कंगना भी चाहती थी कि वो डॉक्टर बने।

लेकिन 12th कक्षा में कंगना जब किसी विषय में पास नहीं हो पायी, तो उन्होंने अपने सपने के बारे में सोचा और अपने कैरियर में कुछ और ही करने की ठान ली, जिसके लिए वो दिल्ली शिफ्ट हो गयी। इसी वजह से उनके माता पिता के भी उनके साथ झगड़े होने लगे, क्योंकि उनके पिता यह नहीं चाहते थे, कि उनकी बेटी का कैरियर खराब हो जाय, या वो उद्देश्यहीन जिन्दगी की ओर जाये।

Kangana Ranaut

Kanagna Ranaut Struggle and career (संघर्ष और कैरियर)

दिल्ली में भी Kangana Ranaut के लिए मुश्किलें कम नहीं थी, क्योंकि उन्हें अपने कैरियर के बारे में कुछ sure नहीं कर रखा था, कि वो क्या करें और क्या नहीं करे।
तभी वो एक मोडलिंग एजेंसी Elite Modelling Agency के सम्पर्क में आई, और वो लोग Kangana Ranaut के लुक से काफी प्रभावित हुए। लेकिन कुछ ही दिन के बाद में कंगना इस काम से बोर हो गयी, क्योंकि कुछ प्रोजेक्ट को करने के बाद उन्हें लगने लगा कि इस काम में ज्यादा क्रिएटिविटी नहीं है,

जिसकी वजह से उन्होंने acting की फील्ड में जाने का निर्णय ले लिया। इसके बाद उन्होंने Asmita Theatre Group को ज्वाइन किया, जहाँ उन्होनें कई सारे plays में हिस्सा लिया। उसके बाद जब एक किसी नाटक में male actor के absent होने पर उन्होंने उसका पार्ट भी ले लिया करती थी और खुद का पार्ट भी अभिनय किया करती थी।

जिसकारण दर्शकों ने भी उनके काम की बड़ी तारीफ किय करते थे। किसी ने उन्हें फिल्मो में अपनी किस्मत आजमाने और कैरियर बनाने की सलाह दी, जिसके बाद कंगना ने Asha Chandra’s drama school मुंबई में 4 महीने के कोर्स में दाखिला लेकर कोर्स करने लगी।

इस दौरान Kangana Ranaut उस दौर से भी गुजरी, जिसे हम struggle कहते है, उस समय कंगना ने केवल रोटी अचार खाकर ही दिन गुजारे, क्योंकि उन्होंने अपने पिता से आर्थिक सहायता लेने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से उनके रिश्ते में भी कुछ खटास आ गयी और इसी वजह से उनके रिश्तेदार भी कंगना के बारे में अच्छी राय नहीं रखते थे, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि कंगना फिल्म इंडस्ट्री में काम करें, लेकिन कंगना की फिल्म “Life in a metro“ जब रिलीज़ हुई तो उन्होंने फिर से अपने रिश्तों को ठीक करना शुरू किया और इसमें वो कामयाब भी हुई।

इसके बाद Kangana Ranaut ने ढेर सारी बाधाओं को पार कर अपनी पहली फिल्म “गैंगस्टर“ से अपने कैरियर की शुरुआत की, जिसके लिए पहले “चित्रांगदा सिंह“ को लिया गया था। अपनी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें Best Female Debut का ग्लोबल इंडियन फिल्म अवार्ड्स 2006 में मिला।

उसके बाद कंगना ने एक से एक बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया, जिनमे से कुछ को लेकर उन्हें अवार्ड्स भी दिए गये है, जिनमें से मुख्य फिल्मे निम्न हैः-

  • फैशन
  • क्वीन
  • तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
  • कृष
  • अन्य
Kangana Ranaut 1

Kangana Ranaut Awards (अवार्ड्स)

कंगना के बेहतरीन अभिनय की वजह से उन्हें बहुत से अवार्ड्स मिले हैं, जिसमें से मुख्य है तीन नेशनल फिल्म अवार्ड्स और चार फिल्मफेयर अवार्ड्स भी

  • उन्हें फिल्म ‘फैशन’ में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवार्ड भी मिल चुका है।
  • फिल्म ‘क्वीन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी उन्हें मिला।
  • 28 मार्च 2016 को, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया।
  • गैंगस्टर के लिए बेस्ट नवागन्तुक एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।
  • सहायक अभिनेत्री के तौर पर फैशन का फिल्मफेयर का अवार्ड दिया गया।
  • फिल्म ‘क्वीन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड मिला।
  • ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड मिला।
  • ऊपर से पहले तीन अवार्ड्स नेशनल अवार्ड है और फिर नीचे के चार अवार्ड फिल्मफेयर अवार्ड्स है।

इन सबके बाद यह साबित हो गया कि कंगना में वाकई कुछ शानदार अभिनय की काबिलियत तो है, जिसकी वजह से वो आज फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक पैसा लेने वाली एक अभिनेत्री है।

Kangana Ranaut 2

Kanagana Ranaut Personal life (निजी जिन्दगी)

कंगना कहती है कि जब वो शुरू शुरू में फिल्म जगत में आई थी तब उनके लिए जिन्दगी आसान नहीं थी,

क्योंकि वो इतनी अच्छी अंग्रेजी नहीं बोलती थी जिसकी वजह से बहुत जगह रिजेक्शन भी झेलना पड़ा और तमाम मुश्किलों के बाद जब मैनें फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई है,

तो अब लगता है मैंने मेहनत की है और मुझे इसका पूरा फल भी मिला है, क्योंकि जब मैं लोगो को अपने बारे में अच्छी बातें कहते सुनती हूँ, तो लगता है कि मैं इतना तो deserve करती हूँ।

कंगना अपनी बहन रंगोंली रानौत के साथ मुम्बई में रहती है, जो कि उनकी मेनेजर भी है, और रंगोली पर 2006 में acid attack भी हुआ था,

Kangana Ranaut साल में एक बार अपने hometown के विजिट को जाया करती है और साथ ही कंगना Swami Vivekananda की शिक्षा को भी फॉलो करती है।

ध्यान को कंगना बहुत ज्यादा मानती है। साथ ही कंगना के बारे में खास बात यह भी है कि वो pure veg है यानि शुद्ध शाकाहारी, और इसी की वजह से उन्हें PETA द्वारा कराए गये एक सर्वे में “India’s hottest vegetarian” के सूची में सबसे उपर किया गया था।

सफलता के बारे में कंगना रानौत का कहना है, कि भले ही वो आज इतनी मेहनत के बाद एक सफल actress है लेकिन फिर भी वो एक आम जिन्दगी को जीना ज्यादा पसंद करती है।

Kangana Ranaut Controversies (विवाद)

कंगना की जिन्दगी में विवाद भी उनका पीछा नहीं छोड़ते है जिसमें से कुछ मुख्य है,

कंगना जब शुरू के दिनों में struggle कर रही थी, तब उस समय आदित्य पंचोली ने उन्हें सपोर्ट किया था, लेकिन बाद में कंगना के साथ उनका विवाद हुआ, और कंगना रानौत ने उन पर शराब के नशे में बदसुलूकी करने का आरोप लगाया था।
Kangana के कथित पूर्व प्रेमी शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने गंदी गालियां देने, थप्पड़ मारने, ज्योतिषी के पास जाने, जलील करने, काला जादू करने जैसे आरोप भी लगाये थे।

Kangana Ranaut का ऋतिक रोशन के साथ विवाद भी तो अभी भी सुलझा नहीं है, क्योंकि एक मीडिया के सवाल में कंगना ने ये कहा कि ‘मुझे कई अजीब अफवाहें सुनने को मिल रही हैं।

एक नासमझ भी यह अंदाजा लगा सकता है कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं ? मैं नहीं जानती कि एक्स (पूर्व) आपका अटेंशन पाने के लिए इस तरह की पागलों जैसी बातें क्यों करते हैं।

ऐसे में उन्होंने ऋतिक का नाम लिया तो ऋतिक ने कंगना को notice भेजा उनके नाम को इस्तेमाल करने के लिए जिसका कंगना ने जवाब भी दिया।

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस तरह की अफवाहें सामने आ रही थी कि फिल्म ‘आशिकी 3’ से कंगना को बाहर किये जाने में ऋतिक का हाथ है और इसी बारे में मीडिया ने कंगना से सवाल किया गया।

Kangana Ranaut received the Padma Shri Award

kangana ranaut biography in hindi 2021
Kanagana Ranaut Received Padma Shri Award on 08 Nov 2021

अभिनेत्री कंगना रनौत को राष्ट्रपति भवन में 08 नवंबर को पद्म श्री पुरस्कार मिला। उन्हें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पुरस्कार प्राप्त किया।

पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं: पद्म विभूषण (असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए), पद्म भूषण (उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा) और पद्म श्री (प्रतिष्ठित सेवा)।

कंगना रनौत ने कहा है कि उनका पद्म श्री सम्मान उन सभी लोगों को जवाब है जो राष्ट्रीय मुद्दों पर उनकी विचारधारा और बयानों पर सवाल उठाए हैं।

सोमवार को भारत में चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार को प्राप्त करने के बाद, कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया और प्रशंसकों को उन मुद्दों के बारे में याद दिलाया, जिनके लिए वह खड़ी थीं।

किताबी कीड़ा के बारे में कंगना ने शो में किया खुलासा

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने द कपिल शर्मा शो में किताबें पढ़ने के अपने शौक के बारे में बताया। वह अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता, शारिब हाशमी और निर्देशक रजनीश घई के साथ विशेष अतिथि के रूप में शो में आई थी।

कंगना ने कहा, कि मुझे किताबे पढ़ना हमेशा से पसंद था लेकिन उन्होनें स्कूल से लेकर स्नातक होने तक में कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था।

कंगना ने यह भी बताया कि, वे समूहों में जगह से बाहर महसूस किया करती थी, क्योंकि लोग साहित्य और अन्य विषयों के बारे में ही बात करते थे। फिर उन्होनें स्वयं को शिक्षित करना शुरू कर दिया और वहां से कंगना को किताबें पढ़ने की आदत हो गई।

उन्होंने यह भी बताया कि वे कैसे पटकथा लेखन को उठाया और साथ ही एक लघु फिल्म का भी हिस्सा भी रही थीं, शुरूआती दिनों में पटकथा लेखन को अच्छे से सीखा क्योंकि चीजों के बारे में उन्हें सीखना पसंद है।

आज भी, जब भी वे किसी के साथ बैठती है तो इसके बारे में सीखना अच्छा लगता है।

तो ये है Kangana Ranaut biography hindi और अधिक जानकारी या अपने किसी सवाल के लिए आप हमे ईमेल कर सकते है

इन्हें भी पढ़े – हेमा मालिनी का जीवन परिचय

लोन लेने के लिए पढ़े – Payme India लोन कैसे ले

Share This Article
Follow:
मेरा नाम मनोज वर्मा है। मैं बिहार के छोटे से शहर मुजफ्फरपुर से हूँ। मैने अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ एम.सी.ए. किया है। इसके अलावे डिजाईनिंग, एकाउटिंग, कम्प्युटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का स्पेशल कोर्स कर रखा हूँ। साथ ही मुझे कम्प्युटर मेंटनेंस का 21 वर्ष का अनुभव है, कम्प्युटर की जटिल समस्याओं को सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका समाधान करने एवं महत्वपूर्ण जानकारियों को डिजिटल मिडिया द्वारा लोगों तक पहुँचाना चाहता हूँ, ऑनलाईन अर्निंग, बायोग्राफी, शेयर ट्रेडिंग, कम्प्युटर, मोटिवेशनल कहानी, शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाईन अर्निंग, फेमस लोगों की जीवनी के बारे में लोगो तक जानकारी पहुँचाने हेतु लिखता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *