Panchtantra Story – पंचतंत्र की कहानियां पांच भागों में बंटी है जो बेहतर सीख, संस्कार व जीवन में अच्छी चीजों की ओर बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करती है। आज कम्प्युटर के इस युग में भी पंचतंत्र की कहानियाँ काफी प्रचलित है।
इसमें दोस्ती की अहमियत, व्यवहारिकता व नेतृत्व कौशल जैसी अहम बातों को सरल और आसान भाषा में बच्चों तक पहुंचा कर उनके मन पर गहरी छाप छोड़ जाती हैं।
यही वजह है कि अक्सर बचपन में सुनी कहानियां और उनकी सीख हमे जीवन के अहम पड़ाव में मार्ग दर्शक का कार्य करती है।
जिसमें दोस्तों के होने का लाभ, कौआ-उल्लू के बीच का बैर, दोस्ती-दुश्मनी, कर्म न करने से होने वाली हानि, हड़बड़ी में कदम उठाने से होने वाले नुकसान जैसी कई पंचतंत्र की कहानियां है जिसे आप इस वेबसाईट के माध्यम से हिन्दी में जान सकते है।
इन कहानियों के द्वारा बच्चों को खुशी देने और उनका मन बहलाने के साथ ही उनके अंदर नैतिकता व सदाचार व कर्तव्य के भाव को समझा सकते हैं।

Panchtantra Story –
Conclusion (निष्कर्ष)
आशा करते है इस पोस्ट में दी गयी पंचतंत्र की कहानियाँ (Panchtantra Story) आपको अच्छी लगी होगी। अपना किमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद। हमें अपने सुझाव एवं शिकायत अवश्य कमेंट करें। जिससे हम सुधार एवं नई जानकारी इकठ्ठा कर सके।
Homepage | Click for Homepage |