कौन सा दिन किस कार्य के लिए होता है? जानें इसके बारे में 2024

6 Min Read
Rate this post

यदि आप कार्य के शुभ परिणाम प्राप्त करने हेतु कौन सा दिन किस कार्य के लिए होता है जानना चाहते है तो एक बात बता दें कि अच्छे कार्य या ऐसा कार्य जिससे किसी का भला हो सके उसके लिए हर दिन शुभ होता है क्योंकि कोई कार्य यदि समय पर करना अति आवश्यक हो और उचित समय पर दिन के कारण न किया जाय, तो हो सकता है भविष्य में उस कार्य का परिणाम अच्छा नहीं मिले

लेकिन ज्योतिष के मुताबिक कुछ कार्यों के लिए कुछ दिन को विशेष माना जाता है उसे दिन उसे कार्य को को करने पर उसके शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं

हिंदी पंचांग के अनुसार सप्ताह में 7 दिन होते हैं जैसे रविवार सोमवार मंगलवार बुधवार बृहस्पतिवार शुक्रवार शनिवार जो कुछ कार्यों के लिए अच्छे परिणाम देने वाले होते हैं

कौन सा दिन किस कार्य के लिए

दिन के हिसाब कौन सा दिन किस कार्य के लिए होता है, तो इसके बारे में बता दें कि सप्ताह के सातों दिन शुभ होते है लेकिन हर दिन कुछ खास कार्यो के काफी अच्छे परिणाम देते है, इसलिए यह जानकारी होना आवश्यक है कोन सा दिन किस कार्य के लिए होता है। यदि कोई कार्य अति आवश्यक नहीं हो तो उस कार्य को दिन के अनुसार किया जाना श्रेयस्कर होगा, क्योंकि हर दिन कुछ कार्यों के लिए शुभ होते हैं, तो आईए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें

सोमवार

सोमवार को पंचांग में प्रथम वार का स्थान प्राप्त है यह दिन भगवान महादेव का दिन माना जाता है जो जातक किसान है उनके लिए यह दिन विशेष होता है क्योंकि वह सोमवार को खेती के लिए यंत्र बीच आदि से संबंधित कार्य कर सकते हैं हमारा पोस्ट डाउन हो रहा है दो नंबर बता दिया था उसमें लिख दिया है कौन दिन शुभ होता है

यहां यह भी बताना आवश्यक है कि दिन के अलावे दिशा के अनुसार भी कार्य के फल में परिवर्तन संभव है इस दिन नए वस्त्र एवं रत्न धारण करने के लिए उत्तम दिन माना जाता है जातक कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हो तो यह दिन तो शुभ होता है लेकिन एक ज्योति से आवश्यक सलाह ले सकते हैं

मंगलवार

हिंदू पंचांग के अनुसार मंगलवार सप्ताह का दूसरा वार माना जाता है यह दिन हनुमान जी का दिन होता है जिनके कुंडली में मंगल शुभ घर में होते हैं उन जातकों को मंगलवार के दिन कोई कार्य किया जाना काफी शुभ होता है अन्य लोगों के लिए इस दिन आप किसी को कर्ज लौट सकते हैं या

किसी को कर्ज दे सकते हैं या लिए गए कर्ज को लौटा सकते हैं वापस दे सकते हैं शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि मंगलवार के दिन कर्ज को लौटाने से आपके ऊपर जो कर्ज होते हैं उनसे आपको मुक्ति मिलती है या किसी वाद विवाद में यह दिन निर्णय लेने में शुभ परिणाम देते हैं इस दिन यदि हनुमान जी की पूजा की जाए चालीसा का पाठ किया जाए तो काफी श्रेयस्कर कर होते हैं

बुधवार

ज्योतिष पंचांग के अनुसार बुधवार सप्ताह का तीसरा वार होता है यह दिन गणेश जी का वार कहा जाता है इस दिन आप किसी कार्य का शुभारंभ कर सकते हैं

बुधवार का दिन राजनीति से जुड़े कार्य कूटनीति शिक्षा दीक्षा जैसे ज्ञानवर्धक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है रत्न पन्ना को बुधवार के दिन ही धारण करने की सलाह ज्योतिष देते हैं

बृहस्पतिवार या गुरुवार

गुरुवार सट्टा का चौथा दिन माना जाता है और यह तीन देवताओं के गुरु बृहस्पति देव का और भगवान विष्णु का माना जाता है इस दिन बृहस्पति वार का व्रत किया जाता है तथा कथा दान आदि करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है जीवन में सुख समृद्धि आती है गुरुवार के दिन किसी को दान देना अशुभ माना जाता है

शुक्रवार

वैदिक पचांग के अनुसार शुक्रवार सप्ताह का पांचवा दिन है। शुक्रवार के दिन आदिशक्ति की अराधना का दिन होता है। इस दिन सुख समृद्धि से संबंधित वस्तु खरीदना लाभदायक होता है।

शनिवार

शनिवार सप्ताह का पचांग के अनुसार छठा दिन होता है। शनिवार के दिन लोहा दान करना चाहिए। यह खास ख्याल रखे कि लोहा से बना कोई भी वस्तु शनिवार के दिन नहीं खरीदे यदि अति आवश्यक ना हो तो। इस दिन के देवता शनिदेव होते है। शनिवार के दिन हनुमान जी की अराधना करने से हनुमान जी के साथ-साथ शनिदेव की भी कृपा प्राप्त होती है।

रविवार

हिन्दू पंचाग के अनुसार रविवार सप्ताह का सातवां दिन माना जाता है। रविवार सूर्य देव का दिन होता है। सिंह राशि जिनके स्वामी सूर्य होते है। उनके लिए यह काफी शुभ माना जाता है।

Conclusion

दिन के अनुसार कौन सा दिन किस कार्य के लिए होता है, इसके बारे में आशा आपको यहाँ दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। अच्छा लगे शेयर करें लाईक करें, कोई जानकारी या सुझाव हो तो कमेंन्ट करें।

Read Also:

Share This Article
Follow:
मेरा नाम मनोज वर्मा है। मैं बिहार के छोटे से शहर मुजफ्फरपुर से हूँ। मैने अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ एम.सी.ए. किया है। इसके अलावे डिजाईनिंग, एकाउटिंग, कम्प्युटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का स्पेशल कोर्स कर रखा हूँ। साथ ही मुझे कम्प्युटर मेंटनेंस का 21 वर्ष का अनुभव है, कम्प्युटर की जटिल समस्याओं को सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका समाधान करने एवं महत्वपूर्ण जानकारियों को डिजिटल मिडिया द्वारा लोगों तक पहुँचाना चाहता हूँ, ऑनलाईन अर्निंग, बायोग्राफी, शेयर ट्रेडिंग, कम्प्युटर, मोटिवेशनल कहानी, शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाईन अर्निंग, फेमस लोगों की जीवनी के बारे में लोगो तक जानकारी पहुँचाने हेतु लिखता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version