Elon Musk Biography In Hindi, Elon Musk Net Worth, date of birth, birth place, age, career, cast, religion, nationality, education, profession, family, father, mother, brother, sister, wife, Spouse, children, life, property, company, CEO, owner of twitter Elon Musk, twitter buy price, achievements, latest news, Book Name, Elon Musk Twitter purchase, Elon Musk Wife, Elon Musk Spouse
Elon Musk Biography In Hindi-नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका hindimejane.net हिन्दी ब्लॉग में. इस आर्टिकल में हम जानेंगे एलन मस्क की जीवनी, कमाई, जन्म तारिक, जन्म स्थान, उम्र, करियर, शिक्षा, जाती, धर्म, पिता का नाम, माता का नाम बच्चे, पत्नी, लाइफ, संपति, एलन मस्क की कंपनी, एलन मस्क सीईओ, सफलता, एलन मस्क और टेसला, सफलता, एलन मस्क की कहानी, बूक का नाम, आदि सभी जानकारी हेतु इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
दुनिया में हर कोई सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में आने की इच्छा रखता है कुछ लोग तो बिना कुछ किए भी आना चाहेंगे। दुनिया में सबसे कम समय में एलन मस्क ने अपना रुतबा और अमीर बनने का सफ़र तय किया है।
एलन मस्क को आज किसी परिचय के मोहताज होने की आवश्यकता नहीं हैं, इनकी शख्सियत आज के समय में कुछ ऐसी है कि जिन्दगी में अगर सफल होना है तो जरुर जाने कि कैसे बने एलन मस्क दुनिया में इतने प्रभावशाली और सफल व्यक्ति
एलन मस्क (Elon Musk) जो नाम है यह आज पुरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना रखा हैं, दिसंबर 2016 को एलन मस्क ने फ़ोर्ब्स पत्रिका में दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 21वाँ स्थान प्राप्त किया। 08 जनवरी 2021 तक,
एलन की कुल संपत्ति 265 अरब अमेरिकी डॉलर होने से फोर्ब्स द्वारा विश्व के सबसे धनवान व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है साथ ही एलन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में दिनांक 08 जनवरी 2021 को फ़ोर्ब्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाकर साबित कर दिया की जिंदगी में कुछ भी करना असंभव नहीं है,
इनकी जिंदगी के बारें में हम आगे पढेंगे तो यह समझ पायेंगे की आज वे जिस मुकाम पर है, वहां तक पहुँचने के लिए उन्होंने कितनी मुश्किलों का सामना किया है, कितनी परेशानीयों का सामना किया है, एलन मस्क के जीवन की जानकारी इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं, इस पोस्ट में आप एलन मस्क की जीवनी (Elon Musk Biography In Hindi) पढ़ेंगे,
एलन मस्क का जीवन परिचय (Elon Musk Biography)
एलन मस्क का परिवारिक जीवन (Elon Musk Family)
एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलेट थे, एलन मस्क की माता जी मई मस्क एक आहार विशेषग्या थी। जब एलोन 10 साल के थे यानि कि वर्ष 1980 में उनके माता-पिता का तलाक हो गया। जिसके बाद एलन मस्क अपने पिताजी के साथ रहने लगे और साथ रहते हुए उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई अफ्रीका में ही पूरी की
दादा का नाम (Gr. Father Name)
पिता का नाम (Father Name)
माता का नाम (Mother Name)
नाना का नाम
भाई – बहन (Brother–Sisters)
मेय मस्क
एरोल मस्क
मई मस्क
डॉ जोशुआ हाल्डमैन
भाई-किंबल मस्क (1972 का जन्म) ,
बहन-तोस्का मस्क (1974 का जन्म)
Elon Musk Twitter (एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर)
दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ट्विटर को 25 अप्रैल 2022 को टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने 43 बिलियन डॉलर में खरीद लिया
एलन मस्क ने ट्विटर के 9 प्रतिशत शेयर खरीद लिए हैं। लेकिन अब उन्होंने 100 प्रतिशत स्टेक खरीद लिए थे। पहले जब एलन ने इसका ऑफर दिया था तो उस समय कंपनी की ओर से कुछ नहीं बोला गया था। लेकिन अब कंपनी इसे बेचने के लिए तैयार हो गई है।
इस बात पर सबसे पहले मुहर लगाई ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने जिन्होंने कहा, ट्विटर बोर्ड ने मूल्य निश्चित कर एलन के प्रस्ताव को पास कर दिया है। जिसके बाद अब 100 प्रतिशत हिस्सेदारी एलन के पास आ गई है।
एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गये हैं
एलन मस्क (Elon Musk) हाल ही में 8 जनवरी 2021 को दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले स्थान पर आये हैं. उनकी नेटवर्थ 266 बिलियन अमेरिकन डॉलर है. आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें जरुर बताएं और आपने एलन मस्क (Elon Musk) की जिंदगी से क्या सीखा हमें कमेंट्स में बताएं.
Elon Musk Spouse Name
- Justine Wilson (Marriage-2000, Divorse-2008)
- Talulah Riley (Marriage-2010, Divorse-2012)
- Talulah Riley (Marriage-2013, Divorse-2016)
एलन मस्क के Spouse का नाम जस्टीन विलसन था जिनसे इनकी शादी 2000 में हुआ था एवं इनसे तलाक 2008 में हो गया। फिर इनकी शादी तलुलाह रिले से 2010 में हुआ इनसे भी इनका तलाक 2012 में हो गया। पुनः तलुलाह रिले से फिर इन्होने 2013 में शादी की. बाद में फिर इनसे 2016 में तलाक हो गया।
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तो आपको यह पोस्ट एलन मस्क की जीवनी का आर्टिकल कैसा लगा. नीचे हमे कमेंट करके जरुर बताए। साथ ही पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। आशा करते है इस पोस्ट में एलन मस्क के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Elon Musk Twitter Tweets
FAQ Personal
Q. एलन मस्क कौन है?
Ans. एलन स्पेसएक्स के संस्थापक, सीईओ और मुख्य डिजाइनर;
टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक, सीईओ और उत्पाद के वास्तुकार
ओपनएआई के सह-अध्यक्ष; न्यूरालिंक के संस्थापक और सीईओ और
द बोरिंग कंपनी के संस्थापक
सोलरसिटी के सह-संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष,
ज़िप2 के सह-संस्थापक और एक्स.
Q. एलन मस्क की उम्र कितनी है ?
Ans. 50 वर्ष (28 जून 1971)
Q. एलन मस्क के पास कितनी संपत्ति है?
Ans. 266 अरब डॉलर
Q. एलन मस्क की पत्नी कौन है ? (Elon Musk Wife)
Ans. पहली पत्नी का नाम – जस्टिन मस्क (विवाह-200-2008)
दूसरी पत्नी का नाम – तालुलाह राइली (विवाह-2010-2012: 2013-2016)
Q. एलन मस्क की Spouse Name
Ans. Justine Wilson (Marriage-2000, Divorse-2008)
Talulah Riley (Marriage-2010, Divorse-2012)
Q. एलन मस्क के कितने बच्चे है ? (Eloan Musk Children)
Ans. एलन मस्क के 7 बच्चे है।
Q. एलन मस्क की नेट वर्थ क्या है ?
Ans. 266 बिलियन अमेरिकी डॉलर।
FAQ Business
Q – एलन मस्क ने ट्विटर कितने में खरीदा ? Elon Musk Twitter Purchase
$44 billion
Q – Spacex के संस्थापक कौन है?
Elon Musk
Q – एलन मस्क किस देश के हैं?
दक्षिण अफ्रीका।
Q – एलन मस्क का IQ कितना है?
एलन मस्क का IQ 155 है।
Q – Elon का पूरा नाम क्या है ?
Elon का पूरा नाम Elon Reeve Musk है।
Q –एलन मस्क का क्या सपना है ?
एलन मस्क मंगल ग्रह पर इंसानों की बस्ती बसाना चाहते हैं।