HRMS Bihar Regular Pay Bill Generation for Aug 2023 Detailed

Manoj Verma
5 Min Read
5/5 - (3 votes)

HRMS Bihar Regular Pay Bill Generation for August 2022 Step by Step Process , HRMS Bihar Pay Entitlement for Aug 2022 Guide, Employee LPC In, Employee LPC Out

HRMS Bihar Regular Pay Bill Generation: बिहार सरकार के निर्देशानुसार सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों का अगस्त 2022 माह का वेतन HRMS Bihar वेबसाईट से जेनेरेट किया जाना है. तो आईए जानते है कैसे इसकी शुरुआत की जानी है।

यहाँ यह आशा करते है कि आपने कर्मचारियों का HRMS के Demo Website hr.preprod.humanitics.com पर जुलाई माह का डाटा अपडेट कर लिया गया होगा। Demo Data Update करने की प्रक्रिया जानने के लिए हमारे वेबसाईट Hindi Me Jane के पोस्ट HRMS Bihar Pay Entitlement को पढ़े, जिससे आगे का कार्य करने में आसानी हो.

अन्य पढ़ेः- HRMS User Id Not Active Error Solution

HRMS Bihar Regular Pay Bill Generation Guide

HRMS Bihar वेबसाईट से Regular Pay Bill Generation के लिए सबसे पहले हमें HRMS Bihar वेबसाईट पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरा करना है। फिर उसके बाद Entitlement किया जाना है। उसके बाद रेगुलर पे बिल जेनेरेट करना है।

First Step:- HRMS Bihar के वेबसाईट पर पहली बार लॉगिन करने के लिए सबसे पहले ओटीपी द्वारा लॉगिन करना होगा, एवं ओटीपी डालते ही नया पासवर्ड इन्टर करना होगा। फिर नये पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। इसके बाद सैलरी जेनरेट का प्रोसेस करना है।

  • hrms.bihar.gov.in पर जाएँ एवं ओटीपी द्वारा लॉगिन करने के लिए ओटीपी पर फोटो-1 के अनुसार क्लिक करें।
HRMS Bihar Regular Pay Bill Generation
फोटो – 1
  • फिर CFMS का यूजर आई-डी डालकर सेन्ड ओटीपी पर क्लिक करें
HRMS Bihar Regular Pay Bill Generation
फोटो – 2
  • फिर रजिष्टर्ड मोबाईल पर प्राप्त होने वाले ओटीपी को डालें एवं ओके पर क्लिक करें,
  • इसके बाद न्यू पासवर्ड डालने का ऑपशन आएगा
  • यहाँ पर न्यू पासवर्ड डाले एवं चेंज पासवर्ड पर क्लिक करें

क्लिक करते ही पासवर्ड चेंज सक्सेस का मैसेज दिखेगा एवं फिर से लॉगिन का ऑपशन आएगा, अब फिर से पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.

Second Step:-

वेबसाईट पर लॉगिन करने पर फोटो-3 जैसा डैसबोर्ड दिखाई देगा, अगर यह नहीं दिखाई दे तो, उपर दाये कोने पर Pay Bill Generation Maker पर क्लिक करें.

HRMS Bihar Regular Pay Bill Generation

अब पे बिल सेक्सन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही एक मेनू दिखेगा, जिसमें से New Entitlement पर क्लिक करें.

hrms bihar regular pay bill generation 1

New Entitlement पर क्लिक करते ही नीचे के फोटो जैसा दिखेगा.

अब हेड को चुने > सर्विस टाईप पर क्लिक करके स्टेट गवर्नमेंट पर क्लिक करके सर्च पर क्लिक करें

hrms bihar regular pay bill generation 3
hrms bihar regular pay bill generation 4
  • अब सारे कर्मचारी की सूची दिखेगी, और उसके बगल में एक चेक बाक्स दिखेगा, इसमें से जिस Employee का सैलरी जेनेरेट करना है उसको सेलेक्ट कर लें. फिऱ नेक्सट बटन पर क्लिक करें।
  • अब Process बटन पर क्लिक करें. फिर initiate बटन पर क्लिक करें, इसके बाद Employee के ग्रुप को सेलेक्ट करे के प्रोसेस करें..
  • अब Employee के नाम को क्लिक करें एवं उनको जो राशि देय है एवं जो कटौती है उसे Entry करके Update करें,
  • इसी तरह से सभी Employee का pay entitlement complete कर लें.
  • अब इसे मेकर से चेकर एवं चेकर से अप्रुवर को फार्वड की प्रक्रिया को पूर्ण करके ई-साईन के स्टेप को पूरा कर लें।
  • इसके बाद अब पे बिल जेनरेशन की प्रक्रिया को शुरु करें। जिसके लिए उसी सेक्शन के Regular Pay Bill Generation बटन को क्लिक करें।

Regular Pay Bill Generation

अब इस बटन पर क्लिक करें, इसके बाद सभी Employee का लिस्ट दिखेगा, जिसमें से Employee को सेलेक्ट करें फिर नेक्सट पर क्लिक करके प्रोसेस को आगे बढ़ाये,

अब Employee के Earning and Deduction का सेटअप का मिलान करके मेकर चेकर एवं अप्रुवर द्वारा ई-साईन की प्रक्रिया को पूरा करें।

HRMS Bihar Regular Salary Bill Generation Video

HRMS Bihar Contact No.

Telephone No. – 0612-2004000

hrms bihar regular pay bill generation 6

Conclusion

आशा करते है इस पोस्ट के माध्यम HRMS Bihar Regular Pay Bill Generation के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। इसके बारे में अपनी राय हमें कमेंट जरुर करें। अपना किमती समय निकालकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद।

https://hrms.bihar.gov.in

HRMS Bihar Regular Pay Bill Generation Start Month

August 2022

Share This Article
Follow:
मेरा नाम मनोज वर्मा है। मैं बिहार के छोटे से शहर मुजफ्फरपुर से हूँ। मैने अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ एम.सी.ए. किया है। इसके अलावे डिजाईनिंग, एकाउटिंग, कम्प्युटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का स्पेशल कोर्स कर रखा हूँ। साथ ही मुझे कम्प्युटर मेंटनेंस का 21 वर्ष का अनुभव है, कम्प्युटर की जटिल समस्याओं को सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका समाधान करने एवं महत्वपूर्ण जानकारियों को डिजिटल मिडिया द्वारा लोगों तक पहुँचाना चाहता हूँ, ऑनलाईन अर्निंग, बायोग्राफी, शेयर ट्रेडिंग, कम्प्युटर, मोटिवेशनल कहानी, शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाईन अर्निंग, फेमस लोगों की जीवनी के बारे में लोगो तक जानकारी पहुँचाने हेतु लिखता हूँ।
7 Comments
    • Salary Statement आप e-nidhi Portal पर Self Help Portal और Maker Login के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। हमारे वेबसाईट के Salary Slip CFMS Bihar 2023 Download Check at e-nidhi.bihar.gov.in पोस्ट पर इसकी पूरी जानकारी दी गयी है। जिसकी सहायता से आप अपना Account Statement प्राप्त किया जाय।

    • Salary Statement आप e-nidhi Portal पर Self Help Portal और Maker Login के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। हमारे वेबसाईट के Salary Slip CFMS Bihar 2023 Download Check at e-nidhi.bihar.gov.in पोस्ट पर इसकी पूरी जानकारी दी गयी है। जिसकी सहायता से आप अपना Account Statement प्राप्त किया जाय।

      • Sir mera hrms बनवाना है,, जो नही बन रहा है। जिसके वजह से payment रुका हुआ है

        • क्या समस्या आ रहा है आप यहाँ बतावें आपके समस्या का समाधान करने की हम पूरी कोशिश करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *