Daily Money Earning App | Daily Money Earning App Reality | Daily Money Earning Networking App Download | Earning Daily Money
इन्टरनेट पर बहुत सारे एप्प उपलब्ध है जो नेटवर्क मार्केटिंग से जुडे़ है। जो earning daily money का विकल्प देते है। जिन पर रजिस्टर करने के बाद पैसा लगाने पर प्रतिदिन money earing का विकल्प देते है।
परन्तु यहाँ एक बात बता देने चाहेंगे की आप बिल्कुल ही ऐसे App को Install नहीं करें। क्योकि यह Fraud App है। यहाँ पर अगर आप money invest करते है तो आपके money loss हो जायेगें।
ऐसे वेबसाईट पर आम आदमी को न तो कोई फायदा हुआ है और न ही कभी होगा। ये जितने भी App है बिल्कुल Fraud App होते है। जहाँ पर शुरुआती दिनों में कुछ profit होगा लेकिन जैसे ही heavy invest करेंगे। आपका पैसा डूब जायगा।
Daily Money Earning App
यहाँ कुछ ऐसे ही ऐप्प के बारे में बताते है जो best app to earn money daily का प्रचार करते है और भोलेभाले लोगों को अपने जाल में फंसा लेते है।
आम आदमी अपनी मेहनत की कमाई इनके earning daily money जैसे वादों के झांसे में आकर लगा लेते है और अपना नुकसान कर बैठते है।
हिन्दी में जाने वेबसाईट पर Daily Money Earning App के माध्यम से ऐसे फ्रॉड एप्प के बारे में बता रहे है। जिससे आम जनता इनके झांसे में न फंसे।
fastwin.app
fastwin.app एक ऐसा ही Fraud App है जिस पर पहले रजिस्टर करने का विकल्प देती है फिर कुछ पैसा लगाने के लिए मैसेज देती है। फिर जैसे ही आप मोटा पैसा लगाते है। यह आपका पैसा लेकर गायब हो जायगी।
nixons.club
nixons.club भी ऐसे ही एक fraud app है जो नेटवर्किंग के नाम पर लोगो का पैसा बर्बाद करती है लूटने का प्रयास करती है। ऐसे आप को बिल्कुल भी आप इस्तेमाल न करें। साथ ही अपने जानकारी को भी शेयर नहीं करें।
Conclusion
अंत में इस पोस्ट के माध्यम से इतना ही मैसेज देने का प्रयास किया जा रहा है कि ऐसे वेबसाईट एप्प से बचे रहे ताकि आपके मेहनत की कमाई को कोई नुकसान नही कर सके। यदि आप कुछ पैसा कमाना चाहते है तो शेयर ट्रेडिंग, म्युचुअल फंड एफडी के माध्यम से पैसा कमा सकते है।
बैंक एफडी, शेयर ट्रेडिंग, म्युचुअल फंड में आपको रातो रात अमीर बनने के चांसेज नहीं होते है परन्तु यहाँ पर आपका पैसा बिल्कुल ही safe है। यहाँ पर धीरे धीरे आप कुछ पैसा कमाते रहते है। जो भविष्य में बहुत ही लाभकारी होते है।